समस्तीपुर में पंचायत समिति सदस्य के पति को मारी गोली:गर्दन में फंसी बुलेट; पत्नी बोली- 2 दिन पहले अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी

समस्तीपुर में अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी के पति को गोली मार दी। एक बुलेट लगी है, जो गर्दन के पास फंस गई है। गंभीर हालत में परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा वार्ड नंबर-10 की है। घायल सुरेश प्रसाद सिंह(48) ने बताया, ‘मोहल्ले में मनरेगा के तहत नाली उड़ाही का काम चल रहा था। साइड पर काम देखने के लिए सुबह 9 बजे पहुंचा था। लौटते समय बाइक सवार चार अपराधियों ने घेर लिया। टारगेट करके गोलीबारी शुरू कर दी। एक गोली कंधे के पास लगी है।’ बुलेट लगते ही जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के अपराधी हथियार लहराते हुए फरार गए। स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। 2 हमलावर प्रभात कुमार पिंटू और मणि भूषण मेरे गांव के ही रहने वाले हैं। जबकि दो अपराधियों को नहीं जानता हूं।’ 2 लाख रंगदारी मांगी थी घायल की पत्नी पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ने बताया, ‘प्रभात उर्फ पिंटू से पूर्व से ही अदावत चली आ रही है। 2 दिन पहले 2 लाख की रंगदारी मांगी थी। कुछ दिन पहले भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। चुनाव के बाद से ही ये लोग परेशान कर रहे हैं। जनता के आशीर्वाद से लगातार 2 टर्म से चुनाव जीत रही हूं। अगले साल पंचायत चुनाव है। उससे पहले इनलोगों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है।’ अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा वहीं, रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। घटना के पीछे पूर्व से चली आ रही अदावत बताई जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *