समस्तीपुर के बहादुरपुर वार्ड 21 और 22 के लोग बुधवार सुबह करीब 10 बजे पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गए। दोपहर करीब एक बजे तक उन्होंने समस्तीपुर-रोसरा सड़क मार्ग को जाम रखा। इस दौरान करीब 500 मीटर तक दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई थी। लोगों का कहना था कि पिछले 15 दिनों से दोनों वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। गर्मी के इस मौसम में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड 21 की आयुक्त शिप्रा कुमारी से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे नाराज होकर लोग बहादुरपुर दुर्गा स्थान के पास सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने और लोगों के आक्रोशित होने की सूचना के बाद नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम के पति समाजसेवी भुपनेश्वर राम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। साथ ही परेशान मोहल्ला के लोगों को पानी टैंकर के मदद से उपलब्ध कराने की बात कही। तब जाकर लोग सड़क से हटे। बुड़को ने नगर निगम को व्यवस्था सौंपी, पानी ही नहीं आ रहा सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि शहर के कई इलाकों में बुडको के माध्यम से नल जल की व्यवस्था की गई थी। बुडको की ओर से नल जल की व्यवस्था नगर निगम को सौंप दी गई है। कुछ दिन तो स्थिति अच्छी रही, लेकिन अब स्थिति पूरा खराब हो गई है। जगह-जगह पाइप खराब हो गए हैं, जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। मामले की शिकायत वार्ड की आयुक्त से की जाती है। लेकिन समाधान नहीं हो पाता। आयुक्त का कहना होता है कि नगर निगम के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। वार्ड के लोगों ने कई बार मामले को लेकर पत्राचार भी किया है। लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई, जिससे नाराज होकर लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोगों का कहना था कि नगर निगम प्रशासन इस समस्या का समाधान करें। स्थानीय रामदेव ने कहा कि बहादुरपुर में दुर्गा स्थान के पास पानी के लिए सड़क जाम किया गया है। बहादुरपुर वार्ड नंबर 21 और 22 में पानी की 15 दिनों से समस्या है। वार्ड पार्षद गुड्डू सुजय सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन काम नहीं कर पा रहे हैं, हम लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। वे कहते हैं कि मोटर खराब हो गया है, हमारे हाथ में कुछ नहीं है। स्थानीय जीतेंद्र ने कहा कि नल जल का मोटर खराब है, जिसकी वजह से पानी नहीं आ रहा है। पानी की समस्या को लेकर लोग आज सड़क पर उतर गए। लोगों ने मांग की कि नगर निगम की ओर से पानी की व्यवस्था सुचारू कर दी जाए, हम लोग सड़क से हट जाएंगे। वार्ड पार्षद बोले- 13 मई को ही शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई वार्ड पार्षद गुड्डू सुजय ने कहा कि 13 मई 2025 को नगर निगम को मैंने लिखित में जानकारी दी थी कि इलाके में नल जल की भारी समस्या है। माल गोदाम चौक, पेठिया गाछी और बहादुरपुर में समरसीवल गड़वाया जाए। लिखित देने के बावजूद नगर निगम में कोई भी मेरी बात नहीं सुनता है। कई बार मैंने लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं पूरे 47 वार्ड में 25 से 30 वार्ड में पानी की समस्या है। लेकिन नगर निगम के कोई भी पदाधिकारी हमारी समस्याओं को नहीं सुनते हैं। हम लिखित दे सकते हैं, मौखिक बोल सकते हैं, झगड़ा तो कर नहीं सकते हैं। आज लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए हैं। हम पर आरोप लगा रहे हैं, जिम्मेदार बता रहे हैं, मैं तो वार्ड प्रतिनिधि हूं। मैं सिर्फ शिकायत ही कर सकता हूं। वहीं, नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम ने बताया कि प्रभावित इलाकों में तत्काल पानी टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया। है और खराब पड़े नल जल को ठीक कराया जा रहा है। बुडको को कुछ पंप हैंडओवर किए गए थे, लेकिन उनमें खराबी है, जिसकी शिकायत की गई है। बुडको को पूरी व्यवस्था ठीक करने को कहा गया है, जहां-जहां अभी समस्या है वहां पानी के टैंकर से आपूर्ति कराई जाएगी।