समाज सेवक गुरचरण चन्ना का सम्मान

अमृतसर| श्री अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से प्रसिद्ध समाज सेवक गुरचरण सिंह चन्ना चूड़ेवाला को सम्मानित किया गया। चन्ना चूड़ेवाला हर वर्ष संस्था को फंड एकत्रित करके देने व भगवान शिव पार्वती जी के नाम का सुहाग चूड़ा पिछले 20 वर्षों से लगातार श्री अमरनाथ भेजते आ रहे हैं। उनके इस योगदान के लिए चन्ना को सिरोपा देकर संस्था के प्रधान सुरेश सहगल ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *