सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर बोले- हम भाई-भतीजावाद नहीं करते:देश में हर बड़े शहर में मेट्रो चालू, पूरा पटना पानी में डूबा, विकास में बिहार पीछे

औरंगाबाद में आज प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान इन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बारे में सच्चाई बोलने का प्रयास किया तो उनके कार्यकर्ता को झूठे केस में फंसाया गया है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। दिलीप जायसवाल का भंडाफोड़ हो चुका है। इस राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में मंगल काल लाने वाले मंगल पांडेय का किस्तों में बढ़िया से पर्दाफाश किया जाएगा। बिहार की जनता को उनके चाल चरित्र और चेहरे से अवगत कराया जाएगा। कल सम्राट चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रशांत किशोर हमारे भाई हैं। इसका जनसुराज सूत्रधार ने जवाब देते हुए कहा कि हम आपके माध्यम से उन्हें बताना चाहते हैं कि हम भाई भतीजा वाद नहीं करते हैं, अगर भाई है, तब भी आपने जो गलती किया है वह छुपने वाला नहीं है। प्रेस के सामने रखा जाएगा। बिहार की जनता इस बार जब दिवाली और छठ मनाएगी तो उसके बाद से नाली गली, 5 किलो अनाज और रोजगार के लिए उसको दर-दर का ठोकर नहीं खाना पड़ेगा। यही मेरी सेटिंग है। पटना में मेट्रो रेल शुरू होने वाला है, लेकिन आधा पटना पानी में डूबा है। इस पर उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में हर बड़े शहर में मेट्रो चालू हो गया, तो सबसे पीछे पटना में मेट्रो शुरू किया जा रहा है। विकास में बिहार देश में पीछे विकास के सभी मानकों पर बिहार देश में सबसे पीछे है। इस तरह मेट्रो में भी सभी मानकों पर पटना और बिहार पीछे है। पटना में थोड़ी सी बारिश में लोगों के घर के सामने से नाली बह रहा है। घर में पानी घुस गया। आपने मेट्रो बनाया या एयरपोर्ट बनाया इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया, तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है। लेकिन आपने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपए के लिए मजदूरी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट नहीं दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद की जनता से किया वादा प्रशांत किशोर ने कहा है कि छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही मिलेगा 12 हजार रुपए तक का रोजगार, सभी बुजुर्गों को 2000 रुपए मासिक पेंशन, बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद औरंगाबाद के युवाओं को 10-12 हजार रुपए की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपए का रोजगार दे दिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने जनता से वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *