पटना| बिहार के सरकारी स्कूलों में मृतक आश्रितों की नियुक्ति होगी। 2000 पदों पर लिपिक और परिचारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 16 जुलाई तक आवेदन करना होगा। सूची तैयार करने के साथ ही मार्कशीट के वेरिफिकेशन के बाद 6 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के निदेशक दिनेश कुमार ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है। जिसमें मृतक आश्रितों के आवेदन, प्रमाण पत्र की जांच, नियुक्ति पत्र देने की तिथि के बारे में जानकारी दी गई है। सभी जिलों में 8000 विद्यालय सहायक और परिचारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों से रिक्तियां के बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही सभी जिलों में कार्यरत लिपिक और परिचारी की संख्या, उनके कार्यकाल के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसके आधार पर रिक्तियां निकालकर भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6421 विद्यालय सहायक की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए जिलावार पदों का वितरण भी किया गया है। मृतक आश्रितों की नियुक्ति की तिथि नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि : 6 से 16 जुलाई सूची की तैयारी : 17 से 21 जुलाई सूची प्रकाशन : 22 जुलाई सूची पर आपत्ति : 23 से 25 जुलाई आपत्तियों का निस्तारण : 26 से 28 जुलाई अंतिम प्रकाशन : 29 जुलाई मूल प्रमाण पत्र की जांच : 30 और 31 जुलाई अनुकंपा समिति के सामने आवेदनों की जांच : 1 अगस्त अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति हेतु अनुशंसा : 4 अगस्त नियुक्ति पत्र का वितरण : 6 अगस्त