अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मुरादाबाद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर से नया सुर अलापा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि,मोदी सरकार और भाजपा जगह-जगह ऑपरेशन सिंदूर की खुशियां तो मना रही है, लेकिन देश को ये बताने के लिए तैयार नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने कुल कितने आतंकियों को मारा। मुरादाबाद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर टांय टांय फिस्स हो गया। 24 घंटे के भीतर ही मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई। बाद में विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करने से पहले पाकिस्तान सरकार को इसकी सूचना दी गई थी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि, हमारी सेना के कुछ जहाज ध्वस्त होने के कारण मोदी सरकार को 24 घंटे के भीतर ही बैकफुट पर आना पड़ा था। उन्होंने दावा किया कि ऐसा पहली बार हुआ जब हमारे देश के विदेश मंत्री ने दुश्मन देश पाकिस्तान को बता कर हमला करने की बात कही है। पूर्व मंत्री ने तंज कसा कि, इसका मतलब तो ये हुआ कि हम हमला करने वाले हैं तुम आतंकियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाओ। भाजपा को घेरते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि, सस्ती लोकप्रियता के लिए भाजपा इस तरह के काम करती है। उन्होंने पंचायत चुनावों में भी अपने लोक मोर्चा के चुनाव लड़ने का संकेत दिया।