पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों की सुबह घने कुहासे, बादल और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ हुई। सनसनाती हुई तेज पछुआ हवाओं ने ठंड को प्रचंड बना दिया। इससे पटना सहित 26 जिले कोल्ड डे के चपेट में रहे। दक्षिण, पश्चिम, पूर्वी और उत्तर बिहार के कुछ जिलों में कोल्ड डे रहा। हालांकि पटना में दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के प्रभाव से धूप का असर भी फिका रहा। इससे पटना का अधिकतम तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा। पटना का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को पटना में दोपहर बाद मौसम साफ होने से ठंड के साथ कनकनी और ठिठुरन बढ़ गई। राज्य में इस तरह का मौसम अभी जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक रहेगा। धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगी। आगे क्या : घना कोहरा एवं शीत दिवस की चेतावनी