सहनी डिप्टी CM पर अड़े, चिराग 35 सीटों पर:महागठबंधन-NDA में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी, तेजस्वी से मिले लेफ्ट के नेता

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब सबकी नजर NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर है। दोनों गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों की माने तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुकी है, लेकिन डिप्टी CM को लेकर सहनी अड़े हुए हैं। इधर, दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता चिराग को मनाने लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी 20+ सीटों पर तैयार है, लेकिन चिराग 35 की डिमांड कर रहे हैं। इधर देर रात लेफ्ट के नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। इन सबके बीच आज दिल्ली में CWC की बैठक बुलाई गई है। भाजपा 20 + सीटें देने को तैयार, चिराग को 35 से कम मंजूर नहीं भाजपा, चिराग पासवान को मनाने में जुटी है। चिराग 35 सीटें चाहते हैं। भाजपा 20 + सीटें देने को तैयार है। इसके साथ उनकी पार्टी को केंद्र या राज्य के उच्च सदन में भी एक सीट मिलेगी। चिराग बड़ा मंत्रालय भी चाहते हैं। चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई में 2-2 सीटों की डिमांड की है। इन 5 लोकसभा सीटों में उनकी पार्टी के सांसद हैं। दावेदारी गोविंदगंज सीट पर भी है। यह सीट लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के लिए चाहिए। इस सीट से भाजपा विधायक हैं। चिराग को मनाने के लिए उनसे भाजपा के वरीय नेता धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय मिले। भाजपा की तरफ से अंतिम निर्णय केंद्र के निर्देश पर होगा। NDA से चिराग की 4 डिमांड मुकेश सहनी डिप्टी CM पर अड़े हुए हैं बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग तो फाइनल हो चुके हैं, लेकिन डिप्टी CM पर पेंच फंसा हुआ है। सहनी अब तक 3 महीने में 27 बार डिप्टी CM पद की दावेदारी कर चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इसका विरोध किया। सहनी ने 6 अक्टूबर को कहा कि महागठबंधन सरकार में वह डिप्टी CM बनेंगे। 13 सितंबर को कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मैं डिप्टी CM बनूंगा। उन्होंने 5 सितंबर, 10 अगस्त, 7 अगस्त, 3 जुलाई, 30 जुलाई को भी खुद के डिप्टी CM बनने की बात कही। VIP चीफ मुकेश सहनी ने मंगलवार को बताया था कि, ‘सीट शेयरिंग को लेकर इंटरनल सेटल है। कल शाम तक आप लोगों को निमंत्रण भेज देंगे। सीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे। CM कौन होगा, डिप्टी CM कौन होगा सब साफ कर देंगे।’ महागठबंधन और NDA की सीट शेयरिंग के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *