सहरसा के कनरिया थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय किसान का सिर कटा धड़ बरामद हुआ है। घटना रविवार दोपहर की है, जब किसान नारायण यादव मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका है, जिससे परिजनों में आक्रोश है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। नारायण यादव सुखासन गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी थे। रविवार दोपहर 2 बजे अपने घर से बहियार में घास लेने निकले थे। घास लेकर घर लौटते समय, घर से महज 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर लेकर फरार हुए अपराधी हमलावरों ने नारायण यादव की निर्मम हत्या कर उनके धड़ को वहीं छोड़ दिया और सिर लेकर फरार हो गए। रविवार शाम को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार सुबह बिना सिर के धड़ का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटनास्थल की जांच कर रही FSL टीम सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कटे सिर की तलाश में डॉग स्क्वायड की टीम इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। एफएसएल टीम भी घटना की बारीकी से जांच कर रही है। नारायण यादव अपने छह भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छह बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और तीन बेटे शामिल हैं। तीनों बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि नारायण गांव में ही खेती-किसानी का काम करते थे। नारायण के छोटे भाई अशोक यादव ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि जब नारायण का शव मिला, तो उनके शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था। परिजन पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द सिर बरामद करने की मांग कर रहे हैं।