बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। मंगलवार देर शाम सहरसा में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से शंकर चौक तक गया। महागठबंधन का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग कर विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम हटा रहा है। राजद नेता धनिक लाल मुखिया ने कहा कि सरकार मतदाता सूची में गड़बड़ी कर जनता की ताकत को कमजोर करना चाहती है। सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने इसे आम जनता के अधिकारों से जोड़ा। उन्होंने बिहार बंद के सफल होने का दावा किया। जुलूस में राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआई और कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने चेतावनी दी कि मतदाता सूची पुनरीक्षण रोकी जाये नहीं रुकी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।