कुशीनगर के रविन्द्र नगर स्थित कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कैराना की सांसद इकरा हसन के खिलाफ करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एडीएम वैभव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि सांसद के खिलाफ की गई टिप्पणी अमर्यादित है। यह महिलाओं के सम्मान और संवैधानिक मूल्यों का अपमान है। प्रदर्शनकारियों ने इस बयानबाजी को समाज में विभाजन पैदा करने वाला बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इकरा हसन एक शिक्षित और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सांसद हैं। उनके खिलाफ की गई टिप्पणी महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी और सशक्तिकरण के विरुद्ध है। उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन पर आलमगीर रऊफी, मोहम्मद शरीफ, अब्दुल लतीफ, फारूक अंसारी, सैफुद्दीन अंसारी, शकील अहमद, अफाक खान, आरिफ रजा और खुर्शीद आलम सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर किए। प्रशासन ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।