हिमाचल के मंडी से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर आ रही है। कंगना ने देर शाम अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की। कंगना ने लिखा- वह हिमाचल प्रदेश के लिए ऑन द वे हैं। मैं जल्द आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करुंगी। उन्होंने लिखा- आश्वस्त रहे, मैं हर परिस्थिति हिमाचल के साथ हूं। सूचना के अनुसार, कंगना दिल्ली से मंडी के लिए चल पड़ी है। आज आज शाम वह सरकाघाट पहुंचेगी। उनके सरकाघाट आने के बाद कंगना के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दौरे का शेड्यूल तय होगा। वह अगले दो से तीन दिन तक मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र में जाकर आपदा प्रभावितों से मिलेगी। कुल्लू का भी कंगना का दौरा तय हो सकता है, क्योंकि 24 जून को 4 जगह बादल फटने से कुल्लू में भी भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले कंगना रनोट चार-पांच दिन से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही थीं। हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मंडी में मीडिया ने जब कंगना को लेकर पूछा तो इसके बाद कंगना ज्यादा ट्रोल होने लगी और सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया। विवाद कैसे शुरू हुआ? दरअसल, गुरुवार को मंडी में मीडिया ने जयराम से पूछा कि कंगना का अब तक आपदा में संवेदना से जुड़ा ट्वीट भी नहीं आया। इस पर जयराम ठाकुर ने कहा, जिनको चिंता नहीं, उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। इसके बाद (4 जुलाई) कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर उल्टा जयराम ठाकुर को ही लपेट दिया। कंगना ने कहा, जयराम ठाकुर ने ही उन्हें मंडी आने से रोका है और सड़कें खुलने का इंतजार करने की सलाह दी है। कंगना के संसदीय क्षेत्र में 16 लोगों की मौत, 35 लापता मंडी का मामला इसलिए ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि कुल्लू और मंडी जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग अब भी लापता हैं। दोनों जिले कंगना के संसदीय क्षेत्र में आते है। कुल्लू में बादल फटे 12 दिन हो गए। मगर कंगना ने यहां जाना तो दूर इसे लेकर ट्वीट भी नहीं किया। मंडी की आपदा को भी आज 5 दिन हो गए है। इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कंगना के हा हाल वाले ट्वीट से नाराजगी कंगना रनोट ने 2 जुलाई को सोशल मीडिया (X) पर एक ट्वीट किया था, जिसमें कंगना ने लिखा- ‘2-3 दिन पहले मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थी, मौसम साफ था, इस दौरान पत्थर और चट्टानें उनकी कार पर गिरी, कार के शीशे तक में क्रेक आ गए, कार में कई जगह डेंट लग गए। ऐसे में यह टाइम हिमाचल में ट्रैवल को सही नहीं है, इसलिए नॉटी हिमाचली की तरह की-बोर्ड वॉरियर बने, हा हा, बी-सेफ’। कंगना के इस ट्वीट को लेकर विरोध हुआ तो यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। कंगना का 2 जुलाई का ट्वीट… पहला ट्वीट डिलीट कर कहा- बचाव कार्यों में तेजी लाएं CM पहला ट्वीट डिलीट करने के बाद कंगना रनोट ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें कहा- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने की हृदयविदारक घटना बेहद पीड़ादायक है। इस आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी हो। यही प्रार्थना है। मैं हिमाचल के मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावितों को हरसंभव सहायता अविलंब उपलब्ध हों। कंगना की ट्रोलिंग कर रहे यूजर क्या लिख रहे