सांसद रंधावा बोले- बेअदबी-नशे में कैप्टन की बादलों से मिलीभगत:गुरु-जनता नहीं करेंगी माफ; मजीठिया केस अमानवीय; पंजाब CM ने कहा- दोहरा चेहरा

पंजाब की राजनीति इन दिनों गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर सरकार की कार्रवाई के विरोध में कई राजनीतिक आवाजें उठ रही हैं। अब कांग्रेस नेता, पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर से सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन साहब बेअदबी और नशे के मामलों में अकाली नेताओं से मिले हुए थे और कहा कि अब न तो गुरु उन्हें माफ करेंगे, न ही पंजाब की जनता। कैप्टन अमरिंदर सिंह 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने लिखा कि पंजाब सरकार सस्ती लोकप्रियता और राजनीतिक बदले की भावना से शासन चला रही है। विरोध करने वालों को नजरबंद किया जा रहा है और झूठे केस लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बिक्रम मजीठिया पर हुई कार्रवाई को “गलत और अमानवीय” करार दिया और कहा कि पंजाब में असहमति की आवाज को दबाया जा रहा है, विरोध-प्रदर्शन कुचले जा रहे हैं और पूरे राज्य को दिल्ली से माफिया स्टाइल में चलाया जा रहा है। सीएम ने कहा- आप सब दोहरे चेहरे वाले हो कैप्टन की यह पोस्ट आते ही पंजाब सरकार में हलचल मच गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत मंत्री और विधायक सक्रिय हो गए। मुख्यमंत्री ने कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ड्रग्स के तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता कर रहे हैं, जबकि उनके शासनकाल में और उनके भतीजे के कार्यकाल में पंजाब का युवा नशे की लत में मर रहा था और वे उस समय महफिलों व निजी आयोजनों में व्यस्त थे। सीएम भगवंत मान ने यह भी सवाल किया कि 2017 के चुनाव में आपने चार हफ्ते में ड्रग्स खत्म करने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि अब पंजाब की जनता जान चुकी है कि आप सब दोहरे चेहरे वाले लोग हैं, लेकिन यह समझ उन्हें बहुत कुछ गंवाने के बाद आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *