साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए मोतिहारी पुलिस ने डार्क वेब के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले कुख्यात BOSS गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की टीम ने यह कार्रवाई बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिका नगर में की, जहां से गिरोह का मिडलमैन सुरेंद्र प्रसाद पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद गिरोह की ठगी श्रृंखला में एक अहम कड़ी था। वह फर्जी कंपनियों और खातों के ज़रिए धोखाधड़ी के पैसे को विभिन्न माध्यमों से ट्रांसफर करवा रहा था। वाहन और दस्तावेज भी बरामदगिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी और चारपहिया वाहन को जब्त किया है। इसके अलावा गिरोह द्वारा संचालित फर्जी कंपनियों से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाईगौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी मोतिहारी साइबर थाना ने इसी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने 30 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीनें, और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए थे। उस ऑपरेशन की अगली कड़ी के रूप में यह ताजा गिरफ्तारी हुई है। जल्द उजागर होगा पूरा नेटवर्कपुलिस ने सुरेंद्र से पूछताछ शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज़ कर दी गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, “BOSS गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। गिरोह से जुड़े हर सदस्य को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।”