साफ छवि वालों को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग:औरंगाबाद में एसडीपीओ ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, कारोबारियों ने उठाई समस्याएं

औरंगाबाद समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन सभागार में सोमवार को सदर एसडीपीओ संजय पांडेय ने जिले के प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपकी सुरक्षा ही पुलिस का पहला कर्तव्य है। जिस शहर में व्यवसायी सुरक्षित होते हैं, वहां सुशासन मजबूत होता है। इसी सोच के साथ यह बैठक बुलाई गई। एसडीपीओ ने बताया कि व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक फोरम का गठन किया गया है। इसके माध्यम से पुलिस व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत होगी और समाधान की दिशा में कदम उठाएगी। बैठक में औरंगाबाद शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। व्यवसायियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि रंगदारी, लूट और गुंडागर्दी ही नहीं, बल्कि सड़क जाम, नशाखोरी, बाजार बंदी, अतिक्रमण, छेड़खानी और छिनतई जैसी घटनाएं भी उनके व्यवसाय को प्रभावित करती हैं। कई व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस उन्हें मुलायम चारा समझती है, जिससे वे आहत हैं। बैठक में कई ऐसी समस्याएं भी सामने आईं, जिन्हें अब तक समस्या ही नहीं माना गया था। नगर परिषद के चेयरमैन और प्रमुख व्यवसायी उदय गुप्ता ने साफ छवि वाले व्यवसायियों, नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की। आवेदन देने के वर्षों बाद भी उन्हें लाइसेंस नहीं मिला सुंदरगंज के ओम प्रकाश गुप्ता और दाउदनगर के राजेंद्र शर्राफ ने कहा कि आवेदन देने के वर्षों बाद भी उन्हें लाइसेंस नहीं मिला है। अम्बा के सत्येंद्र आजाद ने बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने और वाहनों के लिए अलग स्टैंड बनाने की मांग की। व्यवसायियों ने अपराध बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने बाजारों में गश्ती बढ़ाने, शराब और नशाखोरी पर रोक लगाने, साइबर क्राइम पर नियंत्रण, नियमित वाहन जांच और बॉडी चेकिंग की मांग की। मुकेश गुप्ता उर्फ लाल ने कहा कि मुख्य बाजार में सड़कों पर पशु आ जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने थानाध्यक्ष से थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक करने और खुलेआम शराब व गांजा की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही बैंक में भारी रकम जमा करने जा रहे व्यवसायियों को सुरक्षा देने की बात कही। खासकर स्वर्ण व्यवसायियों को विशेष सुरक्षा देने की मांग की गई। एसडीपीओ संजय पांडेय ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाजारों में गश्ती बढ़ाई जाएगी। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई होगी। आर्म्स लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाएगी। शराब और गांजा की बिक्री पर रोक के लिए छापेमारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *