सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में 8310 करोड़ खर्च होंगे:विधानमंडल में 58 हजार करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश

बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को 57946.25 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में 8310 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़कों व पुलों के निर्माण पर 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही 125 यूनिट फ्री बिजली के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लिए तहत उपभोक्ता सब्सिडी के लिए 2692 करोड़ रुपए खर्च होंगे। विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी और विधान परिषद में प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। यह वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट है। इसमें स्थापना मद में विभिन्न विभागों के कर्मियों के वेतन के लिए 6120 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अनुपूरक बजट में आकस्मिकता निधि से होने वाले कार्य की निकासी के लिए 9650 करोड़ का उपबंध किया गया है। वार्षिक स्कीम मद में 36169 करोड़, वेतन, पेंशन और सब्सिडी मद में 21773 करोड़ और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.63 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, औद्योगिक विकास के लिए भू-अर्जन के लिए 1000 करोड़, मुख्यमंत्री इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के लिए 1500 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *