छपरा के जलालपुर थाना पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य खुद को एनजीओ का सदस्य बताकर गरीब और अशिक्षित महिलाओं को इंदिरा आवास योजना और लोन पास कराने का झांसा देते थे। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखासा चौक निवासी शिवनाथ राम के पुत्र मुकेश कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है। जलालपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक महिलाओं से फोटो खींचने के नाम पर उनके गहने उतरवा रहे हैं। पुलिस की विशेष टीम द्वारा की गई छापेमारी में इनके पास से 808.31 ग्राम सोने के गहने और 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। साथ ही 53.30 लाख रुपये नकद, एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। सारण और वैशाली में चलाते थे गिरोह एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि दोनों अभियुक्त जलालपुर, मढ़ौरा, गड़खा, अवतारनगर, दरियापुर और पुनपुन थाना क्षेत्रों में दर्ज कई मामलों में वांछित थे। इनके खिलाफ BNSS की धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से सारण और वैशाली जिले में इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। ठग महिलाओं से ठगे गए आभूषणों को बदलकर उनके स्थान पर नए आभूषण खरीदते थे। पुलिस ने आमजन, विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि ऐसे किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में न आएं। संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना स्थानीय थाना या 112 नंबर पर दें। गिरोह के भंडाफोड़ और बड़ी बरामदगी में शामिल SIT टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।