सारण के मांझी थाना क्षेत्र के बलुआ बुजुर्ग गांव में मंगलवार सुबह एक पीडीएस दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय बलिराम यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद को हत्या का संभावित कारण बताया है। बलिराम यादव सोमवार रात करीब 11 बजे भोजन करने के बाद अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें देखने पहुंचे। वहां बलिराम यादव का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला, उनके शरीर पर चाकू से कई वार के निशान थे। भूमि विवाद में हत्या की आशंका घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर भूमि विवाद को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी होगी दर्ज परिजनों ने आशंका जताई है कि बलिराम यादव की हत्या गांव में चल रहे पुराने जमीन विवाद के कारण की गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।