सारण में 24 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द:नियमानुसार कारणों की दी गई सूचना, विधानसभा चुनाव के लिए 133 में से 109 वैध

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सारण जिले में नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 133 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 24 पर्चे रद्द कर दिए गए। संवीक्षा के बाद, 109 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के तहत, यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष में आयोजित की गई, जहां आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक भी मौजूद रहे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संवीक्षा के परिणाम इस प्रकार रहे एकमा (113) में सभी 10 नामांकन वैध पाए गए, जबकि तरैयां (116) में दाखिल 14 नामांकन पत्रों में से कोई भी निरस्त नहीं हुआ। परसा (121) में भी सभी 12 नामांकन पत्र वैध घोषित किए गए। वहीं, मांझी (114) में 15 में से 3 नामांकन रद्द हुए। बनियापुर (115) में 11 में से 3, मढ़ौरा (117) में 13 में से 4, गरखा (119) में 16 में से 2, अमनौर (120) में 16 में से 3 और सोनपुर (122) में 11 में से 3 नामांकन अमान्य पाए गए। छपरा (118) विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 6 नामांकन रद्द किए गए, जहां कुल 16 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। संवीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि संवीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही। जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं, उन्हें नियमानुसार कारणों की सूचना दी गई है। अब वैध पाए गए प्रत्याशी आगामी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे। उम्मीदवारों के पास नाम वापसी की निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन वापस लेने का विकल्प रहेगा। इसके बाद ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया के साथ ही सारण जिले में चुनावी गतिविधियां और तेज हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *