साले के साथ मिलकर एक्स गर्लफ्रेंड का मर्डर:बोला- ब्लैकमेल कर रही थी; पहले लाश दफनाई, बदबू आई तो निकाली, बोरी में भरकर फेंकी

पटना में एक युवक ने साले और दोस्तों के साथ मिलकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। 2 जुलाई को महिला की लाश मिली थी। पुलिस अगले दिन पूरे मामले का खुलासा किया है। महिला उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने अपने साले के साथ हत्या का प्लान बनाया। पहले उसके घर गया से उसे पटना मिलने बुलाया फिर उसके साथ मारपीट की। चाकू से उसकी हत्या कर दी। बॉडी को पहले दफनाया। बदबू आने पर बाहर निकाला फिर बोरी में भरकर ऑटो से सुनसान जगह फेंका। महिला का नाम सुंदरी है। उसकी उम्र 30 साल थी। वो गया के ग्वालबिगहा की रहने वाली थी। सुंदरी का बख्तियारपुर थाना के टेका बीघा के रहने वाले मनीष यादव (34) से 2 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों की जान पहचान साल 2022 में इंस्टा से हुई थी। उस वक्त मनीष शादीशुदा नहीं था, लेकिन सुंदरी की शादी हो चुकी थी। मनीष ने करीब 1 साल पहले शादी की है। इसके बाद दोनों में झगड़े शुरू हो गए। मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने साले समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड मनीष अभी फरार है। पढ़िए ब्लैकमेलिंग में एक्स एक्स गर्लफ्रेंड के मर्डर की पूरी कहानी… साथ रहने का दबाव बना रही थी… ‘मनीष के साले पंकज ने पुलिस को बताया, ‘जीजा जी का शादी के पहले सुंदरी के साथ अफेयर चल रहा था। वो शादीशुदा थी। जब उनकी शादी तय हुई तभी से महिला उन्हें परेशान कर रही थी। वो उसे छोड़ना चाहते थे. वो तैयार नहीं थी।’ ‘महिला उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। फोन-मैसेज का सिलसिला जारी था। वो उससे रिश्ते में नहीं रहना चाहते थे। शादी के बाद उनकी लाइफ ठीक चल रही थी, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी।’ मेरी बात मान लो, रेप केस वापस ले लूंगी ‘जीजा जी ने उससे बातचीत बंद कर दी तो उसने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करवा दिया। साथ रहने का दबाव बनाने लगी। कहती थी- मेरी बात मान लोगे तो केस वापस ले लूंगी।’ ‘वो परेशान हो चुके थे। एक दिन उन्होंने मुझे पूरी बात बताई। मैंने कहा कि आरती को रास्ते से ही हटा देते हैं। इसके बाद हमने हत्या का प्लान बनाया।’ ‘हमने 28 जून को आरती को धोखे से पटना बुलाया। उसे सुनसान जगह पर ले गए। जीजा जी, मैं और मेरे चचेरे भाई सुनील के साथ मिलकर हमने चाकू से उसकी हत्या कर दी।’ ‘पहले लाश को जमीन में गाड़ दिया। आसपास के लोगों को बदबू आने लगी तो लाश फिर निकाली और बोरे में भरकर शव एक ऑटो से ले जाकर फेंक दी।’ इंस्टाग्राम से हुई थी दोनों की पहचान बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर परिवार भी गया से पटना पहुंचा। सुंदरी के परिवार के मुताबिक, दोनों की जान पहचान इंस्टाग्राम से हुई थी। इसके बाद नजदीकियां बढ़ती चली गईं। कुछ दिनों के बाद झगड़ा हुआ और मामला कोर्ट तक चला गया। सुंदरी ने भी गया में केस दर्ज कराया था। इसके बाद मनीष को जेल जाना पड़ा। मनीष और सुंदरी पहले से शादीशुदा थे। दोनों का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था। ऑटो के टायर से पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस केस को सुलझा लिया। 2 जुलाई को हेमजापुर के पास न्यू फोरलेन पर बोरी में पैक एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। शव देखकर 2 से 3 दिन पुराना लग रहा था। शव पर नुकीले हथियार से किए गए कई वार के निशान थे। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल पर मिले ऑटो के टायर के निशानों के आधार पर जांच शुरू की। आसपास के ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की गई। जांच में एक ऑटो ड्राइवर से पुलिस को मर्डर का क्लू हाथ लगा। नियाजीपुर गांव के ड्राइवर ने बताया कि उसे 3000 में ऑटो किराए पर लेकर शव को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मनीष अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में ड्राइवर अंशु कुमार, मुख्य अभियुक्त पंकज उर्फ बिल्ला और सुनील हैं। ये दोनों चचेरे भाई हैं और नियाजीपुर गांव के ही रहने वाले हैं। पहले दफनाया फिर 2 दिन बाद शव निकालकर लगाया ठिकाने ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया- ‘आरोपियों ने ऑटो हायर कर शव को खुसरूपुर के हेमजापुर न्यू फोरलेन के पास ठिकाने लगाया था। पुलिस ने शव को बुधवार को बरामद किया।’ ‘मनीष साजिश का मुख्य सूत्रधार है, अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं’। मृतक युवती के परिजन को भी सूचित कर दिया गया है। वे पटना पहुंच रहे हैं। आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।’ ——————————- ये खबर भी पढ़ें… बिहार में शादी के 1 महीने बाद पति का मर्डर:मंडप में प्लानिंग की, झारखंड से शूटर बुलाए; 60 साल के फूफा से था अफेयर इंदौर की सोनम ने जैसे अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई वैसा ही मामला बिहार के औरंगाबाद में सामने आया है। जहां 60 साल के फूफा के प्यार में 27 साल की भतीजी ने अपने पति की हत्या करवा दी। 24 जून को 27 साल के प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 21 मई को प्रियांशु और गुंजा की शादी हुई थी। शादी के मंडप में ही लड़की ने पति के मर्डर की प्लानिंग की। शादी के करीब 1 महीने बाद ही पत्नी ने शूटर हायर करके पति का मर्डर करवा दिया। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *