बरेली में सावन के दूसरे सोमवार के दिन चिकन पिज्जा की डिलीवरी की गई। इससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सावन महीने में सोमवार को नॉनवेज बेचने पर रोक है। इसके बावजूद डॉमिनोज ने चिकन पिज्जा डिलिवर किया। खास बात ये है कि पिज्जा की डिलीवरी करने के लिए मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिंदू बनाकर भेजा गया। उसे “राधा रानी” लिखा हुआ कुर्ता पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर भेजा गया। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शन को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए डॉमिनोज के मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी। भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा। इसके बाद मामला शांत हो पाया। दरअसल, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने डॉमिनोज की करतूत को उजागर करने के लिए ही पिज्जा ऑर्डर किया था। उन्हें आशंका थी कि पहले से समझाने के बावजूद ऑनलाइन डिलीवरी कराने वाले लोग सावन में मांस की डिलीवरी से परहेज नहीं कर रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी पहले ही नोटिस दे चुकी है
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमने सावन से पहले ही सभी प्रमुख मॉल्स, आउटलेट्स जैसे डॉमिनोज, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स को नोटिस दिया था। सभी ने सहमति जताई थी कि वे लोग सावन के सोमवार को नॉनवेज नहीं बेचेंगे और न ही ऑनलाइन डिलीवरी करेंगे। इसके बावजूद पटेल चौक स्थित डॉमिनोज आउटलेट से सोमवार को भी चिकन पिज्जा बेचा जा रहा है। पहचान छिपा कर आया था मुस्लिम डिलीवरी बॉय
हिंदू युवा वाहिनी ने आज यह चेक करने के लिए कि डॉमिनोज वाले ऑनलाइन पिज्जा भेज रहे हैं या नहीं, साथ ही नॉनवेज तो नहीं बेच रहे हैं- ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया। ऑर्डर के वक्त डिलीवरी बॉय हिंदू दिखाया गया था, लेकिन जब पिज्जा लेकर डिलीवरी बॉय आया तो वह हिंदू नहीं, मुस्लिम था। उसने अपनी पहचान छिपा रखी थी। डिलीवरी बॉय “राधा रानी” का कुर्ता पहनकर आया और माथे पर तिलक लगा रखा था। हिंदू युवा वाहिनी ने बुलाई पुलिस
जब डिब्बे में चिकन पिज्जा निकला तो हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। इसके बाद डॉमिनोज के मैनेजर को बुलाया गया। मैनेजर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी। इसके बाद मामला शांत हो गया। आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
हिंदू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष शिवांश ठाकुर ने कहा, हमने पहले ही सावन में नॉनवेज उत्पादों की बिक्री और वितरण पर रोक लगाने को कहा था। फिर भी धार्मिक आस्थाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ये लोग नहीं माने तो हम अपने हिसाब से समझाएंगे। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह ठाकुर, शिवम ठाकुर, अबिस कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। ———————– ये खबर भी पढ़िए- इकरा हसन से निकाह कबूल….कहने वाले पर FIR, करणी सेना उपाध्यक्ष बोला- माफी नहीं मांगूंगा, आजम खान अंतर्वस्त्र पर कमेंट करें तो जायज सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल कहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा पर मुरादाबाद में FIR हुई। रविवार को महिला वकील सुनीता की शिकायत पर कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा- योगेंद्र राणा का बयान सामाजिक सौहार्द, महिला सम्मान और मर्यादा के खिलाफ है। इससे एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंची है। यहां पढ़ें पूरी खबर