अमृतसर| शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल द्वारा छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस गुरुद्वारा रणजीतगढ़ पातशाही दसवीं छावनी निहंग सिंह चमकौर साहिब में मनाया जाएगा। इसे लेकर हुई बैठक में श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने की अपील की गई। बुड्ढा दल के मैनेजर परमजीत सिंह बाजवा ने बाबा बलबीर सिंह के हवाले से कहा कि इस महीने आनंदपुर से श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रस्थान करने, परिवार के बिछड़ने, चमकौर की लड़ाई में बड़े साहिबजादों और सिंहों की शहादत, फतेहगढ़ साहिब में नींव में छोटे साहिबजादों की शहादत का इतिहास अद्भुत और महत्वपूर्ण है। नई पीढ़ी को इन शहीदों के इतिहास के बारे में बताना जरूरी है। सिख समुदाय के बच्चों को घुड़सवारी, भाला चलाना, तीरंदाजी, शस्त्र और शास्त्र सीखने चाहिए तथा साबत सूरत सिख बनना चाहिए। बाबा बलबीर सिंह ने बताया कि शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल की तरफ से 21-22 दिसंबर को गुरुद्वारा रणजीतगढ़ पातशाही 10वीं छावनी निहंग सिंह चमकौर साहिब में गुरमत समागम भी आयोजित किया जा रहा है ।