भास्कर न्यूज | अमृतसर सिख इतिहास की अमर शहादतों को नमन करते हलका नॉर्थ से ऐतिहासिक और भावनात्मक पहल देखने को मिली। 4 साहिबजादों और माता गुजरी जी की कुर्बानी को समर्पित निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ भाजपा युवा नेता अक्षय शर्मा की अगुवाई में किया गया। सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जयकारों के बीच अक्षय शर्मा ने झंडी दिखाकर पहले जत्थे को श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना किया। रणजीत एवेन्यू स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित समागम में गतका टीम ने अपने जौहर दिखाए। अरदास के बाद जत्था रवाना किया गया। यह विशेष सेवा 20 से 27 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगी। पहले ही दिन 45 बसों के माध्यम से करीब 2000 से अधिक श्रद्धालु श्री फतेहगढ़ साहिब दर्शनों के लिए रवाना हुए। भाजपा युवा नेता अक्षय शर्मा ने कहा कि 4 साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सेवा किसी जाति, धर्म या वर्ग को देखकर नहीं, बल्कि गुरुओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने और युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। आज युवाओं को नशे और भटकाव से दूर रखकर गुरुओं द्वारा दिखाए गए सत्य, त्याग और धर्म के रास्ते पर ले जाना ही इस पहल का मूल उद्देश्य है। यात्रा को केवल सफर तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि इसे एक शैक्षिक और प्रेरणादायक अनुभव बनाया गया है। 4 घंटे की यात्रा के दौरान बसों में 4 साहिबजादों पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी। वहीं इतिहासकारों द्वारा उनकी शहादत और बलिदान की गाथा भी सुनाई जा रही है, ताकि विशेषकर स्टूडेंट्स वर्ग इस इतिहास को समझकर अपने जीवन में आत्मसात कर सके। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस, मेडिकल सुविधाएं, खान-पान, बैठने की समुचित व्यवस्था और समयबद्ध संचालन का विशेष प्रबंध किया गया है। पूरी यात्रा सेवा, अनुशासन और समर्पण भाव के साथ संचालित की जा रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू, पप्पू महाजन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सेवादार और युवा मौजूद रहे।