सिमरी में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मोहर्रम:ताजिया जुलूस में युवाओं ने दिखाई बना-बनैठी खेल की कला

बक्सर के सिमरी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम का पर्व धार्मिक श्रद्धा और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया गया। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण रूप से निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने पारंपरिक बना-बनैठी खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान इलाके में या अली, या हुसैन के नारे गूंजते रहे। थानाध्यक्ष कमल नायन पांडे ने बताया कि सिमरी बलिहार, बड़का राजपुर, महरौली और काजीपुर में त्योहार शांतिपूर्ण रहा। जिला प्रशासन के आदेश पर सभी जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेंद्र यादव, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे और पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय नेतृत्व ने भी सहयोग किया। सिमरी में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पांडे, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय, मंझवारी में मुखिया प्रतिनिधि सलीम अंसारी और काजीपुर पंचायत में मुखिया इम्तियाज अंसारी सहित सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। क्षेत्र में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *