नवादा जिले के सिरदला में बुधवार को प्रखंड कार्यालय के पास एक बेल्डिंग मिस्त्री रोशन विश्वकर्मा सिरदला बाजार निवासी 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वे सिरदला प्रखंड कार्यालय के समीप एक मकान की छत पर करकट लगा रहे थे। काम के दौरान जैसे ही उन्होंने लोहे का एंगल उठाया, वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया, जिससे तेज धमाके के साथ चिंगारी और धुआं उठने लगा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बिजली विभाग को सूचित कर आपूर्ति बंद करवाई। इसी दौरान सिरदला थाने की पुलिस टीम वहां से गुजर रही थी, जिसने घायल रोशन विश्वकर्मा को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर उमेश कुमार ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिरदला बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार मकानों की छतों के काफी करीब से गुजर रहे हैं, जिससे बड़े हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने बिजली विभाग से इन तारों को ऊंचा करने या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।