सिरसा जिले के डबवाली नागरिक अस्पताल में एक मरीज से मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 6 सुंदर नगर निवासी अजय के साथ उपचार के दौरान अस्पताल परिसर में कथित तौर पर स्टाफ ने मारपीट की। इस घटना के विरोध में मरीज के परिजनों ने अस्पताल में ही धरना दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने अजय के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। परिजनों ने उपचार में लापरवाही और देरी का भी आरोप लगाया है। बाइक से गिरने पर हुए थे चोटिल पार्षद समनदीप बराड़ ने बताया कि अजय अपने दोस्त सन्नी के साथ सांवत खेड़ा गांव से घर लौट रहा था। जवाहर नगर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे अजय के माथे और गाल पर चोटें आईं। उसे उपचार के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल लाया गया था। इलाज में देरी पर हुई बहस अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ ने अजय को केवल एक इंजेक्शन लगाकर छोड़ दिया और कोई उचित उपचार नहीं दिया। अजय बार-बार उपचार के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान उपचार में देरी को लेकर अजय की अस्पताल स्टाफ से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि अस्पताल स्टाफ ने अजय की पिटाई कर दी। अजय की पिटाई होते देख उसके दोस्त सन्नी ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। स्टाफ को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सन्नी को भी पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के उपरांत अस्पताल स्टाफ के कर्मचारियों ने मोबाइल छीनकर पहले तो सन्नी से वीडियो डिलीट करवाई और उसके बाद फोन तोड़ दिया। अस्पताल में परिजनों का धरना इस बारे में जब एसएमओ सुखवंत सिंह से बात करने का प्रयास किया तो मामला और बिगड़ गया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में अस्पताल स्टाफ मुर्दाबाद, एसएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरना लगा दिया। वहीं, परिजनों ने प्रशासन को दो घंटे का अल्टीमेट देते हुए एसएमओ सहित मारपीट करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग उठाई गई। परिजनों ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह रोड जाम करने के लिए विवश होंगे।
SMO ने स्टाफ को लगाई फटकार इसके बाद परिजनों के बीच पहुंच एसएमओ सुखवंत सिंह ने हॉस्पिटल स्टाफ के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी। इसके पश्चात परिजनों ने अपना धरना स्थगित कर दिया।