सिरसा के एक डेरे में युवक की लाश मिली है। व्यक्ति के मुंह पर सूजन थी और चोटों के निशान भी थे। उसके गले में रस्सी बंधी हुई है। ऐसे में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनकारी के मुताबिक, रविवार को लाश डेरे में गए किसी व्यक्ति ने देख ली। इसके बाद गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच का भाई शमशेर सिंह मौके पर पहुंचा और लाश को देखते ही उसे हत्या की आशंका हुई। जिसके बाद पुलिस ने सरपंच के भाई शमशेर सिंह के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस फिलहाल युवक की लाश को सिविल अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है और सभी थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही है। पुलिस को दी शिकायत में शमशेर सिंह ने बताया कि वह फग्गू गांव का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। उसका भाई रविद्रपाल फग्गू गांव का सरपंच है। रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि फग्गू गांव में श्मशान घाट के नजदीक बने डेरा में किसी अनजान व्यक्ति की लाश पड़ी है। जब मौके पर जाकर देखा तो उस व्यक्ति ने क्रीम रंग की शर्ट पहनी थी और उसमें काले व सफेद रंग की लाइनें थी। गले में डली थी रस्सी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके गले में हरे रंग की रस्सी डली हुई थी और पांव में हवाई चप्पल पहनी थी। व्यक्ति के मुंह पर चोट लगी थी और आंखें बंद व मुंह पर सूजन आई हुई थी और मृत अवस्था में था। ऐसे में शक है कि किसी अज्ञान ने उसकी हत्या कर लाश को यहां पर छिपाया है। मृतक युवक की उम्र करीब 18-19 साल है। शमशेर की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।