हरियाणा के सिरसा में आज तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रैक्टर-टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे 3 लोग घायल हो गए। हादसा ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर नीमला गांव के पास हुआ। घटना उस समय हुई, जब एक पानी से भरा ट्रैक्टर-टैंकर वाटर वर्क्स जा रहा था। ट्रैक्टर ड्राइवर ने एक अन्य ट्रैक्टर को पास किया। इसी दौरान गांव नीमला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया। बोलेरो वाटर वर्क्स की दिशा में सड़क किनारे पलट गई। बोलेरो में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यातायात बाधित न हो, इसलिए ट्रैक्टर के दोनों हिस्सों को सड़क से हटाया गया। ट्रैक्टर काशी गांव का बास का बताया जा रहा है। बोलेरो सवार युवकों की पहचान और उनके गांव की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।