सिरसा में नाबालिग रेप-केस, SP से मिले परिजन:पड़ोसन बुलाकर घर ले गई, बेटी-अन्य शामिल, ढाई माह बाद लगा सुराग

सिरसा जिले में नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप मामले में उसके पड़ोस की महिला और उसकी बेटी व गांव का आढ़ती संलिप्त है। मामले में कार्रवाई न होने पर परिजन एसपी से मिलने पहुंचे और शिकायत सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार, नाबालिग को पड़ोस की महिला बहलाकर अपने घर ले गई और वहां महिला के जानकार ने उसके साथ गलत काम किया। आरोप है कि महिला की बेटी व अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे ऐलनाबाद ले गई। वहां से उसे राजस्थान और चंडीगढ में ले गई और वहां पर उसके साथ गलत काम हुआ। इसके बावजूद पड़ोसन महिला व गांव के युवक को पकड़ा गया। ऐसे में परिजन का आरोप है कि आरोपियों ने वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देते। अभी तक एससी एसटी एक्ट की धारा नहीं जोड़ी और न ही संलिप्त बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भीम आर्मी नेता अमन ढिल्लो ने पीड़ित परिवार को पुलिस से न्याय की मांग की है। होटल के सीसीटीवी फुटेज किए चेक परिजनों के अनुसार, अगस्त में लड़की मिसिंग होने के करीब ढाई माह बाद उनको मिली और पुलिस ने मिलवाया। मामले में पुलिस ने जांच कर केस दर्ज कर आरोपी सोनिया, निकेतन यादव सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुनीता व सूर्यप्रकाश को अभी तक नहीं पकड़ा है और उसे व उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं। होटल के रूम बुक के रजिस्टर सहित सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाए। महिला नाबालिग को अकेली देखकर ले गई पुलिस को दी शिकायत में जिले के एक गांव की नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से संबंधित है। पड़ोस की सुनीता सैनी का उनके घर आना-जाना था। 22 अगस्त दोपहर को वह अपने घर पर अकेली थी, पड़ोसी सुनीता उसे बुला ले गई थी। जब सुनीता के घर पहुंची, तो वहां सूर्यप्रकाश शर्मा मिला। आरोप है कि सूर्यप्रकाश उसे हाथ पकड़कर कमरे के अंदर ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। वह रोने लगी, तो सूर्यप्रकाश ने उसकी जाति को लेकर काफी कुछ कहा। घर छोड़ने की कहकर नहर पर ले गया शिकायत में कहा, सूर्यप्रकाश घर छोड़कर आने की कहकर बाइक पर बैठाकर नहर पर ले गया। नहर के पास पहुंचे, तो वहां सुनीता की बेटी सोनिया व उसका ब्वॉयफ्रेंड निकेतन यादव उर्फ रोहित मिला। रोहित ने उसे पानी की बोतल दी, जिसे पीने पर उसे होश नहीं रहा। रोहित व सोनिया उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ऐलनाबाद ले गए और वहां दो दिन तक सोनिया की मौसी के घर रूके। उसे कुछ खाने-पीने को देते, तो नशे में रहती। हनुमानगढ़ ले जाकर वीडियो बनाई इसके बाद सोनिया उसे अपने मामा हनुमानगढ़ स्थित घर लेकर गई। वहां पर रातभर रहने के बाद वापस ऐलनाबाद आ गए। वहां पर निकेतन यादव, सोनिया व उसका मौसा कृष्ण व सुनीता मिली, जिन्होंने उसे शराब पिलाई व गलत काम किया। सोनिया का मौसा कृष्ण लाल उसके साथ गलत काम कर रहा था, तो सोनिया ने उसकी वीडियो बना ली। निकेतन ने उसे धमकी दी, कि उनकी बात नहीं मानी, तो यह वीडियो वायरल कर देंगे। दबाव बनाकर दो से तीन दिन ऐलनाबाद रखा। इसके बाद सोनिया व निकेतन यादव उसे चंडीगढ़ ले गए और वहां पर उसे नशा देने व गलत काम करने का आरोप लगाया है। होटल मालकिन-मैनेजर ने बचाया शिकायत में कहा, सोनिया विक्की नामक व्यक्ति को उसे 4 लाख में बेचने की धमकी देती थी। दीवाली के आसपास उसे संगम होटल चंडीगढ में रोका हुआ था। किसी न किसी तरह वह होटल मालकिन व मैनेजर से मिली, जिनको ये सब बताया। उन्होंने उसे किसी सीमा के घर भेज दिया, जहां से उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उसे वहां से सिरसा लाई और उसका मेडिकल कराया। जज के सामने बयान दर्ज हुए। उस समय वह डरी हुई थी। जब वह कुछ समय दवा लेने के बाद ठीक हुई, तो परिजनों को आपबीती बताई। ऐसे में पिता के साथ पुलिस के सामने पेश हुई और ये घटना बताई। पुलिस की कमेटी कर रही जांच हालांकि, मामले में जांच के लिए पुलिस की ओर से कमेटी बनाई हुई है और जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में जिन पर आरोप तय हुए, उनको गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *