सिरसा जिले में पंजाब से स्कूल के विदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए थार लेकर आए स्कूली छात्रों पर हमला कर दिया। हमलावर भी इनोवा व अन्य गाड़ी लेकर आए और जाते समय पंप के पास घेरा लिया। सभी ने मिलकर थार सवार दो स्कूल फ्रेंड पर हमला कर दिया। हमलावर भी उसी स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। आरोप है कि वे युवक कंगनपुर गांव के रहने वाले हैं। दरअसल, दा सिरसा स्कूल में रविवार को विदाई समारोह था, उसी में पूर्व व मौजूद छात्रों को बुलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने घायल पंजाब निवासी युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला किया था, जिससे चोटें लगी। पंप पर तेल डलवाने गए थे पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ के मनदीप सिंह उर्फ मवी ने बताया कि उसने 12वीं कक्षा की पढाई बरनाला रोड स्थित दा सिरसा स्कूल से की है। कल रविवार को द सिरसा स्कूल में विदाई समारोह प्रोग्राम रखा हुआ था। जिसमें वह और उसका दोस्त सिरसा के केलनिया गांव के नवकृत एवं सरदूलगढ़ के दोस्त अनमोल सिंह काले रंग की थार लेकर दा सिरसा स्कूल में आए थे। शाम करीब 9 बजे वह और उसका दोस्त नवकृत सिरसा पेट्रो स्टेशन पंप पर तेल डलवाने के लिए गाड़ी लेकर गए थे। इनोवा कार अड़ाकर रोका रास्ता शिकायत में आगे बताया कि वहां पंप से तेल डलवाने के बाद वापस चलने लगे तो सामने से इनोवा व सफेद रंग की कार ने उसका रास्ता रोक लिया। सिरसा के कंगनपुर का बिल्ला सिद्ध गाड़ी चला रहा था और गाड़ी में कंगनपुर के ओंकार व गगन धारीवाल बैठे थे। उसके हाथ में कापा था और प्रभजोत के हाथ में किरपाण थी। गाड़ी से नीचे उतरे और उसकी थार पर हथियारों से वार करने शुरू कर दिए। जिससे उसकी थार गाड़ी का काफी नुकसान हुआ। गाड़ी की खिड़की खोलकर किया हमला फिर उसकी गाड़ी की खिड़की खोलकर ओंकार ने उस पर हमला किया और गाड़ी में सवार होकर भाग गए। जाते समय धमकी देकर गए कि आज तो बच गया, आइंदा मौका मिला, तो जान से मार देंगे। इसके बाद दोस्तों से सूचना देकर उसके मामा हरभजन सिंह को बुलाया और उन्होंने सिविल अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।