सिरसा में भतीजे ने चाचा की फावड़ा मार हत्या, CCTV:फोन कर सिरसा बुलाया, शराब पी, 25 की घटना, शाम को तोड़ा दम

सिरसा में एक भतीजे ने अपने चाचा की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। यह घटनाक्रम पशु डेयरी फार्म की है, जो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि शुरूआत खाने के समय पहले झगड़ा होता है और बाद में भतीजा फोन पर भी घरवालों से बात करता है। अपने चाचा की तरफ इशारे करके बता रहा है। अचानक दोनों हाथापाई हो जाती है और मारपीट करने लगते है। तभी भतीजा पास में पड़ा फावड़ा उठाकर अपने चाचा के सिर पर मार देता है तो वह बेसुध होकर जमीन पर गिर जाता है। वीडियो के अनुसार, शुरू में सभी लोग डेयरी पर बैठकर खाना खा रहे होते हैं। उस समय अजय यादव और उसका भतीजा गुडडू उर्फ मुकेश दोनों ही फोन पर बात कर रहे होते हैं। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो जाती है। गुडडू फोन पर बात करते-करते अपने चाचा अजय की तरफ इशारे कर रहा है। अचानक दोनों में हाथापाई व मारपीट हो जाती है। एक बार तो वहां पर बैठे लोगों ने दोनों को छुड़वा दिया। तभी गुडडू ने पास में नीचे पड़ा फावड़ा उठाकर चाचा अजय के सिर पर मार दिया। अजय बेसुध होकर नीचे जमीन पर जा गिरा। इसके बाद भी गुडडू नहीं रूका और चाचा अजय के साथ मारपीट करता है और उसे हाथों से इधर-उधर पटकता है। अजय एक बार उठता है और वापस नीचे गिर जाता है। कुछ देर तक वहां पर खड़े लोग भी उसे देखते रहते हैं और बाद में उसे अस्पताल में पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने भतीजे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी हत्या की घटना के बाद से फरार है। यह घटना 25 जून की है, शनिवार शाम को तोड़ा दम यह घटना 25 जून की रात करीब 11 बजकर 18 मिनट की है। इसके बाद घायल 48 वर्षीय अजय यादव का सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार शाम 6 बजे अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिस कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घर चलाने की जिम्मेदारी थी अजय पर : बहनोई झारखंड के जिला चतरा थाना हंटरगंज के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ी बिघा निवासी बलदेव यादव ने बताया कि मृतक अजय उसका साला लगता था और वह बिहार के गया जिले के रोशनगंज थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बालासोध का रहने वाला था। उनके दो राज्य है, लेकिन बॉर्डर एरिया होने के कारण उनकी आपस में करीब 10 से 12 किलोमीटर दूरी थी। हाल में वह सिरसा के द्वारका पुरी एरिया में रहते हैं और खुद की डेयरी है। अजय सिरसा के रामनगरिया में सरदार मनप्रीत सिंह के भाटिया पशु डेयरी फार्म पर काम करता था। उसके दो बेटे हैं और उसी पर घर खर्च चलाने की जिम्मेदारी थी। आरोप है कि उसके साले अजय और उसके चाचा मदनलाल व भतीजे गुडडू से साल 2017 से जमीनी विवाद चल रहा था। अजय की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इसी बात की रंजिश के चलते उसे बिहार से सिरसा में बुलाया गया था और उसकी हत्या कर दी। भतीजे ने चाचा को खुद फोन कर बुलाया था शिकायत में झारखंड के बलदेव ने बताया कि साला अजय सिरसा के भाटिया पशु फार्म पर काम करता था और वह 17 मई को पहले ही घर से आया था। उसके भतीजे गुडडू ने ही चाचा अजय को फोन कर बुलाया था और कहा कि उसके पास सिरसा आ जाओ और वह काम लगवा देगा। पैसे भी एडवांस दिलवा देगा। भतीजे के बहकावे में आकर अजय सिरसा आ गया।
उसके साले अजय को चोट मारने वाला एक ही उसका भतीजा था और दूसरा उसका साथ दे रहा था। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद है। उस समय विनोद ने बीचबचाव कर उसे छुड़वाने की कोशिश की। उनको बाद में पता चला तो ठेकेदार से बात की। तब तक ठेकेदार उसे सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा। यहां से बठिंडा के लिए रेफर कर दिया। विनोद का भाई प्रमोद की उनसे बात हुई और कहा कि वह आएगा और उसे देख लेगा, उसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाएंगे। अजय की बेटी का आया फोन, कहा कि फुंफा अस्पताल जाओ, पापा को बहुत पीटा है
बलदेव ने बताया कि विनोद का भाई प्रमोद ठेकेदार से पैसे लेकर आया और निजी अस्पताल में उसे दाखिल करवाया। रात एक बजे साले घर से उसके पास फोन आया और साले अजय की बेटी ने कहा कि फुंफा आप सिरसा जाइए, पिता को बहुत पीटा है, वो अस्पताल में भर्ती है। रात को अस्पताल में पहुंचा तो देखा कि प्रमोद गेट के बाहर ही बैठा था। निजी अस्पताल में सिर का ऑपरेशन हुआ। दो दिन बाद उसके साले को होश आया और कुछ बोले। बाद में नहीं बोले, क्योंकि उनको सिर पर गहरी चोटे लगी थी। सभी ने पी रखी थी शराब, झगड़ा बढ़ा : चश्मदीद विनोद मौके के चश्मदीद विनोद कुमार ने बताया कि 25 जून की रात 10 बजे वह खाना खा रहे थे। सभी ने शराब पी रखी थी। गुडडू और अजय (भतीजा-चाचा) दोनों के बीच खाना खाते समय झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों ने लड़ाई शुरू कर दी और उन्होंने बीचबचाव किया। गुडडू ने चाचा अजय के सिर पर फावड़ा मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *