सिरसा जिले में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम का आज (27 जुलाई) दूसरा दिन है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 3.15 बजे से शुरू होगा। हालांकि, अधिकांश अभ्यर्थी शनिवार शाम तक और रात को ही पहुंचे। उनके लिए ठहरने की सुविधा यहीं धर्मशाला में रही। बाकी अभ्यर्थी सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई परिवहन सुविधा रोडवेज या निजी बस से आए और कुछ अभ्यर्थी अपने निजी वाहन भी लेकर सीधा सेंटरों पर पहुंचे। कुछ महिलाएं पहले दिन अपने आभूषण उतार कर नहीं आई, जिस कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ी थी। आज भी कुछ ऐसा ही हैं। दिव्यांग के लिए स्पेशल परिवहन सुविधाएं है। सेंटरों पर पेपर टाइम 10 बजे से दो घंटे पहले एंट्री होगी और 9.15 बजे एंट्री का अंतिम समय है। सभी अभ्यर्थियों को भी कोई भी वस्तु या सामग्री ले जाने की छूट नहीं होगी। इस समय डीसी शांतनू शर्मा और एसपी डॉ. मयंक गुप्ता स्वयं इन मामले पर निगरानी किए हुए हैं। वहीं, जो जुड़वां परीक्षार्थियों से जुड़ा मामला था। आज रविवार में उनमें से काफी जुड़वां अभ्यर्थियों का पेपर है। उन सभी को बुलाया गया है। शनिवार देर शाम तक काफी अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के बाद जाने दिया। उनमें से एक अभ्यर्थी को अंगुली पर स्याही लगा दी है, जिसने शनिवार को पहली या दूसरी शिफ्ट में पेपर दिया था। अब बुला दोनों परीक्षार्थियों को लिया है। इनमें से एक अभ्यर्थी पेपर देने तक पुलिस की निगरानी में रहेगी, जिसने शनिवार को पेपर दिया है। दूसरा पेपर देने जाएगा। कुछ केस ऐसे भी मिले हैं, जिनके रोल नंबर या एडमिट कार्ड पर फोटो मिसमैच आ रहे हैं। उनसे भी पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। हालांकि, सभी अभ्यर्थियों के माता-पिता को जानकारी लेने बुलाया गया है। पुलिस ने जुड़वां अभ्यर्थियों से लिखित में एप्लिकेशन भी लिखवाई है। अगर दोनों जुड़वां पुलिस की निगरानी में नहीं रहे तो दोनों का पेपर कैंसिल कर दिया जाएगा। पेपर खत्म होते ही हिरासत में लिया, डर गए परीक्षार्थी
फतेहबाद निवासी परीक्षार्थियों के अनुसार, रोल नंबर पर फोटो दो सेम थे। ऐसे में उनको पहले पेपर करने दिया। इसके बाद टीम सेंटर में पहुंची और जुड़वां अभ्यर्थियों को अपने साथ वेरिफिकेशन के लिए ले गई। ऐसे में अभ्यर्थी डर गए और काफी परेशान भी हुए। सूचना पर जुड़वां भाई-बहन और माता-पिता भी घर से जल्दबाजी में निजी गाड़ी या बाइक से सिरसा पहुंचे। उनसे भी पूछताछ की, बाद में उनके हाथों पर स्याही लगा छोड़ दिया गया। इन हेल्प लाइन नंबर पर परीक्षार्थी ले सकते हैं सहायता
परीक्षार्थियों की मदद के लिए कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर और कई जगह हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। डीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका दूरभाष नंबर 01666-2में हेल्पडेस्क स्थापित हैं। सिविल अस्पताल सिरसा से पीएमओ डॉ. पवन, सीएचसी ओढां एसएमओ डॉ. सुमित, सीएचसी रानियां से एसएमओ डॉ. ओम प्रकाश नोडल अधिकारी हैं। डॉ. संदीप सिंह (9896000628) एंबुलेंस सर्विस के नोडल अधिकारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात-सात एम्बुलेंस परीक्षा केंद्रों के अनुसार तैनात है। परिवहन संबंधी पूछताछ के लिए सिरसा बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क है। इन्क्वायरी नंबर- हेल्पलाइन नंबर 01666-220866 और डबवाली बस स्टैंड के इंक्वायरी नंबर 01668-226115 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा बस स्टैंड पर एक से छह नंबर काउंटर आरक्षित हैं। वहीं, जिला सिरसा में फतेहाबाद से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्थानीय पुलिस लाइन सिरसा से शटल बस सर्विस की व्यवस्था है। शटल बस सर्विस इंचार्ज जूनियर ऑडिटर चिमन राय है, जिनका दूरभाष नम्बर 7015049901 है। इसी प्रकार नितिन गुलाटी (9991969009), संजय (8708591675), भूषण (8307147800) पुलिस लाइन में बनाए गए हेल्पडेस्क पर हैं। इस साइट पर ले सकते हैं जानकारी
जिले में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट सिरसा डॉट जीओवी डॉट इन पर भी परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध है। वहीं, सीईटी को लेकर बाहर से आने वाली परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा शहर में जाट धर्मशाला, बिश्रोई धर्मशाला, सेठ तुलाराम धर्मशाला, कंबोज धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, रानियां में अग्रवाल धर्मशाला, जैन धर्मशाला, ओढां में सामुदायिक केंद्र आरक्षित हैं। शहर में यहां बनाए हेल्प डेस्क
शहर में कई जगह हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस लाइन, शाह सतनाम सिंह चौक, महाराणा प्रताप सिंह चौक, परशुराम चौक, बाबा भूमण शाह चौक, वाल्मीकि चौक और गुरु गोबिंद सिंह चौक पर बने हेल्पडेस्क पर भी परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।