सिरसा सांसद सैलजा बोलीं- नायब सरकार के झूठे वादे:बढ़ती बदहाली-टूटी उम्मीदों का रहा साल,​​​​​​​ जश्र मनाने के बजाए सुविधाएं दें

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा जिले की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश की भाजपा की तथाकथित नायब सरकार का एक साल घणा कमाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक साल हरियाणा की जनता के लिए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का साल साबित हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा नेतृत्व के दावे केवल कागजों और विज्ञापनों में दिखाई देते हैं, जबकि जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। यह एक वर्ष हरियाणा के इतिहास में जन उपेक्षा और अन्याय का प्रतीक बनकर रहेगा। जश्न मनाने की बजाय सरकार को चाहिए कि वह जनता को मूलभूत सुविधाएं पानी, सड़क, सफाई और सुरक्षा प्रदान करे, यहीं सच्चा कमाल होगा। प्रदेश के हालात भयावह बने मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के हालात काफी भयावह बने हुए है। प्रदेश में गुंडाराज है और चहुं ओर भय का माहौल है। व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है, हत्याओं की घटनाएं बढ़ी है। पुलिस व्यवस्था जनता के भरोसे पर खरी नहीं उतर रही। राजनीतिक अराजकता और खौफ के दौर में कानून व्यवस्था का जैसे अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। प्रदेश में पेयजल व्यवस्था बिगड़ी, आपूर्ति पर ध्यान नहीं सैलजा बोलीं कि लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगों पर ध्यान देने के बजाय उन पर लाठियां बरसाई जाती है। प्रदेश में पीने के पानी की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। नहरी पानी की आपूर्ति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिकतर जिलों में टयूबवेल आधारित जलापूर्ति की जा रही है, जो पीने योग्य नहीं है और लोग जलजनित रोगों की चपेट में आ रहे हैं। अधिकतर जिलों में जल निकासी का उचित प्रबंध तक नहीं किया गया है। 30 जून तक सड़कों को ठीक करने को कहा था सांसद सैलजा ने कहा कि सिरसा जैसे शहरों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। पेयजलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकार ने 30 जून तक सभी सड़कों को ठीक करने का दावा किया था, परंतु आज तक सड़कों की हालत ज्यों की त्यों है। किसान अपनी फसल का उचित मूल्य पाने के लिए तरस रहे हैं। डीएपी और यूरिया खाद मिल नहीं रही। सरकार ने दो लाख भर्तियों का वादा भूल चुकी सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि नायब सरकार का यह एक वर्ष हरियाणा के इतिहास में जन उपेक्षा और अन्याय का प्रतीक बनकर रहेगा। भाजपा सरकार ने दो लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पक्की नौकरी देने का वायदा किया था, पर हकीकत ये हैं कि अभी तक पिछले टर्म में निकली भर्तियों पर ही काम चल रहा है। क्लर्क, हरियाणा पुलिस, ग्रुप डी जैसे बड़ी भर्तियों के पद विज्ञापित करने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *