सिरसा में कालांवाली नगर पालिका चुनाव काफी चर्चाओं में रहा। इसके रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में रहे। इस चुनाव में पार्टियों की ओर से वोट खरीद- फरोख्त के आरोप भी लगे हैं। इस बीच एक BJP नेता के पिता की वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन पर वोट के पैसे दिलवाने के आरोप लगे हैं। मामले में जांच शुरू हो गई है। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। मगर सोमवार को पुलिस के समक्ष एक पक्ष के पार्षद ही पेश हुए और अपने बयान दर्ज करवाए। अभी दूसरा पक्ष बीजेपी नेता या उनकी ओर से कोई नहीं पहुंचा। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा। अभी दोनों पक्षों की शिकायत आई है। बयान दर्ज करने के बाद जांच की जाएगी, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस चुनाव में कुछ ओर शिकायत आई हुई है, उनकी भी जांच चल रही है। इस मामले में कालांवाली डीएसपी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने सभी वीडियो एवं अन्य सबूत अपने कब्जे में ले लिए हैं। जांच में पता चलेगा कि वीडियो में जिसे पैसे दिए जा रहे हैं, वो व्यक्ति कौन है और चुनाव के दिन पार्टी के कार्यालय कैंप में पैसे क्यों दिए गए। ऐसे में कई सवाल है, जिनका जवाब जांच के बाद पता चलेगा। पार्षद ने दी शिकायत, वोट के लिए पैसे देने का लगाया आरोप कालांवाली नगर पालिका से वार्ड नंबर एक से पार्षद मंगत राम ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने न केवल वोट के लिए पैसे के लेन-देन का विरोध करने की बात कही है, बल्कि यह भी आरोप लगाया है कि विरोध करने पर उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं। वीडियो में दावा, टिशू के पिता दिलवा रहे पैसे पार्षद मंगत रात ने दावा किया है यह वीडियो उनके वार्ड-1 का है। यहीं पर बीजेपी का पार्टी कैंप लगा हुआ था। मतदान के समय टिशू का पिता कश्मीरी लाल और उसका पड़ोसी महेंद्र गुप्ता आए हुए थे। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति को बुलाकर कुर्सी पर बैठाते हैं और उसे रुपए देते हैं। उक्त व्यक्ति पैसे गिनता है और बाद में टिशू का पिता कश्मीरी लाल अपने पड़ोसी महेंद्र के कंधे पर हाथ रखकर दोबारा पैसे देने के लिए कहता है। उसके बाद वह व्यक्ति पैसे लेकर अपनी जेब में रख लेता है और उसके कहे अनुसार गर्दन हिलाकर हां भरकर वहां से चला जाता है। यह पैसे वोट के लिए दिए थे। बीजेपी नेता ने चेयरमैन का लड़ा चुनाव, मिली हार हाल ही में कालांवाली नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी नेता ने चेयरमैन का चुनाव लड़ा है। कांग्रेस के समर्थन से खड़े उम्मीदवार महेश कुमार नए चेयरमैन चुने गए हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार उर्फ टिशू को 1,029 वोटों से हराया। वहीं वार्ड-1 से मंगत राम ने पार्षद पद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उनको 453 वोट मिले थे और प्रतिद्वंद्वी विशाल को 359 मत मिले। जिसमें 94 वोटों से चुनाव जीता था। एक पक्ष ने करवाए बयान दर्ज : डीएसपी कालांवाली से डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि दोनों पक्षों ने शिकायत दी हुई है। दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया था। अभी एक पक्ष ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं। मामले की जांच जारी है।