सिरसा MLA ने भ्रष्ट अफसरों को दिया यलो सिग्नल:गोकुल सेतिया बोले- पटवारी की वीडियो मिली, अफसर को दे रहा पैसे

सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर अफसरों को कड़ी चेतावनी देते कहा कि, सभी को पता है कि कौन-कौन अधिकारी कितने पैसे ले रहा है। यह तहसीलदार के लिए रेड सिग्नल था और बाकी अफसरों के लिए यलो सिग्नल है, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है। अगर अपनी इन हरकतों से बाज आ जाएंगे तो रेड जोन में आने से बच जाएंगे। वरना उनको कोई नहीं बचा सकता। अगर मेरे साथ वाला भी ऐसा करेगा तो उस पर एक्शन लेने से नहीं कतराऊंगा। विधायक गोकुल सेतिया बोले कि, कुछ ऐसे अफसर हैं, जिनको पता है कि विधायक को पता है, कि वो रिश्वत ले रहे हैं, उनका नाम अभी नहीं लूंगा। वो अभी यलो सिग्नल में हैं। मजबूर ना करे कि उनको रेड सिग्नल में लेकर आऊं, वरना दिक्कत हो जाएगी। पटवारी भी धडल्ले से लूट रहे : सेतिया यह बयान उन्होंने सोमवार शाम को सिरसा शहर में आयोजित निजी कार्यक्रम में दिया। विधायक सेतिया ने कहा कि पटवारी भी लोगों से धड़ल्ले से पैसे लूटने का काम करते हैं। एक पटवारी की भी उनके पास वीडियो आई है। उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की शिकायत के लिए, जो मोबाइल नंबर जारी किया था, उसके माध्यम से एक पटवारी की वीडियो और मिली है, जो अफसर को पैसे देने का काम कर रहा है। वो भी जल्द डीसी को उपलब्ध करवाने का काम करूंगा। डीसी ऑफिस से रिश्वत मामले में एक कर्मचारी को हटाया : सेतिया विधायक सेतिया ने कहा कि डीसी ऑफिस से एक कर्मचारी को हटाया गया है, जो किसी मामले में संलिप्त थे और उन पर 5 लाख रिश्वत लेने का आरोप था। डीसी ने उस पर एक्शन लेने काम किया है। अब डीसी के साथ भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने का काम करेंगे। विधायक ने कहा कि, ग्रीन सिरसा- क्लीन सिरसा का नारा देकर काम करेंगे। ग्रीन सिरसा नगर परिषद, जिला परिषद और प्रशासन को बनाना है, जिसमें सहयोग करेंगे। क्लीन सिरसा भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *