चंडीगढ़ में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में मार्केट्स में भीड़ और आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी अब सिविल डिफेंस वॉलंटियर संभालेंगे। इन्हें तैनात करने की तैयारी पुलिस व प्रशासन की तरफ से कर ली गई है। इसके अलावा, मार्केट में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय 8 से बढ़ाकर 12 घंटे करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस संबंध में कुछ थानों के एसएचओ की तरफ से एसएसपी को पत्र भी लिखा गया है। व्यापारियों ने उठाया मुद्दा सेक्टर-19 सदर मार्केट के प्रधान राकेश कुमार, नीटा मार्केट के दुकानदार विवेक वत्स सहित अन्य ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि त्योहारों के कारण मार्केट में भीड़ बढ़ गई है। इस कारण चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इसके अलावा, पर्चियां कटने के बाद लोग जहां जगह मिल रही है, वहीं बैठ रहे हैं। इससे किसी इमरजेंसी में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकलने की भी जगह नहीं बची है। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर की मदद ली जानी चाहिए। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाए। एसएसपी को लिखा पत्र एक थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में एसएसपी को पत्र लिखकर मार्केट के दुकानदारों की बात से अवगत करा दिया गया है। वॉलंटियर डीसी दफ्तर के अंतर्गत आते हैं, इसलिए उसकी अनुमति के लिए एसएसपी पत्र लिखेंगी। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय बढ़ाने के लिए जैसे ही आदेश मिलेंगे, इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। 400 है सिविल डिफेंस वॉलंटियर सिविल डिफेंस वॉलंटियर वे नागरिक होते हैं, जो युद्ध या अन्य आपात हालात में प्रशासन की मदद करते हैं। वे राहत और बचाव कार्य तथा प्राथमिक उपचार में मदद करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस की तरफ से सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भर्ती की गई थी। इनकी संख्या करीब 400 के आसपास है। कुछ समय पहले इनकी ट्रेनिंग पूरी हुई थी।