लुधियाना| सीटी यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि इसकी डीन एकेडमिक्स डॉ. सिमरनजीत कौर गिल को बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा और सस्टनेबिलिटी में नवाचार के लिए मिला है। यह पुरस्कार नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सस्टनेबिलिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह के दौरान चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब में प्रदान किया गया। पंजाब भर से आए 430 नामांकनों में से डॉ. गिल को उनके ट्रांसफॉर्मेटिव लीडरशिप, पर्यावरणीय सोच, और आधुनिक शिक्षा प्रणाली में योगदान के आधार पर चुना गया। समारोह में कुल 13 प्रिंसिपल्स और 6 नोडल ऑफिसर्स को उनकी शिक्षा में नवाचार और पर्यावरणीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जित कुमार गुप्ता, जो कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्मार्ट सिटी और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में 55 वर्षों का अनुभव रखते हैं, ने विजेताओं को प्रेरणास्रोत बताया। नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार उन शिक्षाविदों को समर्पित है जो शिक्षा की दिशा बदल रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बना रहे हैं। इस सम्मान को लेकर सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सिर्फ डॉ. गिल की नहीं, बल्कि पूरे यूनिवर्सिटी की सोच और प्रतिबद्धता की जीत है। हम ऐसे लीडर्स तैयार कर रहे हैं जो समाज को नई दिशा दे सकें।