सीटों की प्रेशर पॉलिटिक्स:विधानसभा चुनाव की घोषणा की तारीख पास, सरगर्मी तेज

विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर कराने के लिए अधिसूचना घोषित होने में अभी कम-से-कम 90 दिन बाकी हैं। पर अधिक से अधिक सीटें हथियाने की फिराक में लगे ‘एनडीए’ व ‘इंडिया’ के छोटे दलों की महत्वाकांक्षा हिलोरें मार रही हैं। एनडीए में ‘दलित पॉलिटिक्स’ के सूत्रधार केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान आमने-सामने आ गए हैं। उपेन्द्र भी सीटों की दावेदारी में शामिल हैं। चेता रहे हैं कि एनडीए नेता काराकाट की गलती न दोहराएं। दूसरी तरफ ‘इंडिया’ में भी मुकेश सहनी और भाकपा माले के दीपंकर भट्‌टाचार्य ने सीटों पर अभी से दावेदारी ठोक दी है। सहनी ने तो हर बार की तरह फिर दोनों तरफ ‘जाल’ डाल दिया है। इंडिया में उन्हें 60 सीटें चाहिए तो निषाद आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र के लिए जान देने की बात कहने लगे हैं। मांझी ने बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए नेतृत्व पर अन्याय करने का भी इशारों में आरोप लगा दिया है। कहा कि उस समय 2 लोकसभा और एक राज्यसभा सीट देने का वायदा किया गया था पर मिला एक लोकसभा सीट। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए नेताओं से अपील की, पुराने अनुभवों से सबक लें। ‘एनडीए’ व ‘इंडिया’ के छोटे दलों की महत्वाकांक्षा हिलोर मार रहीं चिराग के बहनोई अरुण ने जवाब दिया, जाकी रही भावना जैसी.. मांझी के दावे का बिहार प्रभारी, चिराग के बहनोई और जमुई सांसद अरुण भारती ने जवाब दिया। कहा- जाकी रही भावना जैसी…..। कुछ वरिष्ठों को चिराग पासवान की रैली की सफलता से असहजता हुई है। देर रात अरुण ने सोशल मीडिया पर लिखा- आप चिराग पासवान जी को प्यार कर सकते हैं, स्वीकार कर सकते हैं, या धिक्कार सकते हैं। मगर नजरअंदाज़ नहीं कर सकते। मांझी बोले- कमजोर व्यक्ति अधिक चिल्लाते हैं, शक्ति प्रदर्शन करते हैं जीतनराम मांझी ने बगैर नाम लिए ‘चिराग पासवान’ को कमजोर बताया। कहा- कमजोर व्यक्ति ही अधिक चिल्लाता है। जो ताकतवर होता है वह शांत रहता है। समय आने पर ताकत का प्रदर्शन करता है। तंज कसा- हमारे बुलाने पर लाखों लोग चले आते हैं। ‘वो’ मैनेज करके लोग बुलाते हैं। 20 गाड़ियां रखी जाती है, जिनमें 10-10 की संख्या में लोग बारी-बारी से ‘जिन्दाबाद करते है। भाकपा माले…दीपंकर का ऐलान, बोले- विस चुनाव में हम 45 सीटों पर लड़ेंगे माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पहली बार खुला एलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा-माले 45 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। 40 से 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पहले से शुरु है। शीघ्र महागठबंधन के एजेंडे और सीटों के तालमेल पर बातचीत करेंगे। वीआईपी… 60 सीट, डिप्टी सीएम की मांग, लेकिन आरक्षण पर मोदी के साथ मुकेश सहनी फिर दोहरी चाल में है। कहा- इंडिया गठबंधन में रहेंगे, तो 60 सीट और डिप्टी सीएम की कुर्सी चाहिए।…. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी निषादों को आरक्षण दे देंगे तो उनके बन जाएंगे। जान भी मांगेगे तो दे देंगे। मुकेश विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। उपेन्द्र कुशवाहा भी दावेदारी में, चेताया- मैं अकेला नहीं डूबूंगा, बगल वाले भी डूबेंगे
रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-अगर नाव डूबी, तो मैं अकेला नहीं डूबूंगा,।बगल वाले भी डूबेंगे। अगर आंतरिक सहयोग नहीं रहा तो सभी सहयोगी दलों को नुकसान उठाना पड़ेगा। काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा हारा तो एनडीए भी हारा। आसपास की सीटों पर भी नुकसान हुआ। इस चुनाव में भी सभी एक नाव पर सवार हैं। वैसे सीट शेयरिंग का अंदर का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *