सीट बंटवारे के बीच चिराग की आज इमरजेंसी मीटिंग:सभी सांसदों को भी बुलाया; LJP(R) 35+ सीटों पर अड़ी, BJP 20 देना चाहती; मांझी भी नाराज

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज गुरुवार को अपनी पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के चुनाव सह प्रभारियों, सांसदों, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में चुनाव को लेकर तैयारी और सीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी। पटना में पार्टी दफ्तर में सुबह 10 बजे सांसद अरुण भारती इस इमरजेंसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। हालांकि, चिराग बैठक में शामिल नहीं होंगे। वे दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले चिराग ने कहा, ‘पार्टी के चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सभी चीजों पर मुहर लग जाएगी।’ दरअसल, चिराग पासवान BJP से 35+ सीटों की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन BJP उन्हें 20 सीट ही देना चाहती है। ऐसे में आज होने वाली LJP(R) की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में JDU के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उम्मीदवार ने नाम तय करने की संभावना है। इधर, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर HAM प्रमुख जीतन राम मांझी भी नाराज चल रहे हैं। वे 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी उन्हें 8 सीट देना चाहती है। पटना में बीजेपी नेताओं की बैठक इधर, पटना में बुधवार शाम बीजेपी ऑफिस में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स सिलेक्शन को लेकर बैठक हुई। बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद और विधायक शामिल हुए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि NDA मजबूत है। बीजेपी के नेता NDA के सभी दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं। जल्दी ही सबकुछ क्लियर हो जाएगा। चिराग बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे भाजपा, चिराग पासवान को मनाने में जुटी है। चिराग 35 सीटें चाहते हैं। भाजपा 20 + सीटें देने को तैयार है। इसके साथ उनकी पार्टी को केंद्र या राज्य के उच्च सदन में भी एक सीट मिलेगी। चिराग बड़ा मंत्रालय भी चाहते हैं। चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई में 2-2 सीटों की डिमांड की है। इन 5 लोकसभा सीटों में उनकी पार्टी के सांसद हैं। दावेदारी गोविंदगंज सीट पर भी है। यह सीट लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के लिए चाहिए। इस सीट से भाजपा विधायक हैं। चिराग को मनाने के लिए उनसे भाजपा के वरीय नेता धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय मिले। भाजपा की तरफ से अंतिम निर्णय केंद्र के निर्देश पर होगा। इधर, चिराग ने बुधवार को कहा कि सही समय पर सही फैसला होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वो नाराज नहीं हैं। ना ही उनकी कोई डिमांड है। दिनकर की कविता के जरिए मांझी की 15 सीटों की डिमांड इधर, जीतन राम मांझी 15 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। मांझी ने अपने X अकाउंट से रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए 15 सीटों की डिमांड की है। उन्होंने X पर दिनकर की कविता की पंक्ति लिखी, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे’ इस कविता की असली पंक्ति है तो दे दो केवल 5 ग्राम। मांझी ने इसकी जगह 15 का जिक्र किया है। मोरवा विधानसभा सीट से HAM नेता की दावेदारी NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन HAM के नेता बीके सिंह ने समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा सीट से नामांकन की घोषणा कर दी है। बुधवार को बीके सिंह ने कहा कि 13 अक्टूबर को मैं मोरवा विधानसभा से नामांकन करूंगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी से अनुमति मिल चुकी है। बीके सिंह ने कहा कि मैं एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने जदयू के पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भी उठाया है। पूर्व सांसद अजय निषाद BJP में हो सकते हैं शामिल वहीं, खबर है कि पूर्व सांसद अजय निषाद एक बार फिर बीजेपी में वापसी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, उनकी बीजेपी नेताओं से बातचीत चल रही है। अजय निषाद पहले भी दो बार बीजेपी से सांसद रह चुके हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब उनके दोबारा बीजेपी में लौटने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *