सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात:फर्स्ट फेज में 8 सीटों पर आमने-सामने कैंडिडेट, VIP प्रमुख नहीं लड़ेंगे चुनाव

बिहार में पहले फेज चुनाव का नामांकन शुक्रवार को खत्म हो गया है, लेकिन सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की है। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 48 और CPIML ने 18 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया हैं। स्थिति यह थी कि फर्स्ट फेज के नॉमिनेशन के आखिरी दिन RJD, कांग्रेस और VIP सिंबल बांटते रहे। हालात ऐसे बन गए कि 8 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियों आमने-सामने हैं। इसमें 5 पर कांग्रेस और RJD दोनों ने कैंडिडेट उतार दिए हैं। वहीं 3 पर CPI और कांग्रेस ने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। एक सीट पर VIP और RJD के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। वहीं, पिछले 8-10 दिनों से पटना से लेकर दिल्ली तक सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स सिलेक्शन पर माथापच्ची चलती रही, लेकिन इससे कुछ नहीं निकला। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने रूठे नेताओं से फोन पर बात की और मनाने की कोशिश की, लेकिन वो भी विफल रहे। नतीजा बिना लिस्ट जारी किए पार्टियों ने सिंबल बांटे और नामांकन दाखिल किया। मुकेश सहनी ने कहा- हमे राज्यसभा नहीं जाना है, डिप्टी सीएम बनना है शुक्रवार को VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, ‘हमे राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है। मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन महागठबंधन की सरकार कैसे बने, इसपर जोर-शोर से मेहनत करते रहेंगे। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।’ मुकेश सहनी दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा से नामांकन करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। उन्होंने अपने भाई संतोष सहनी को गौराबौराम से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि अब उनका कहना है कि वे सिर्फ अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सहनी ने औराई विधानसभा भोगेंद्र सहनी, दरभंगा शहरी क्षेत्र से उमेश सहनी और गोपालपुर विधानसभा प्रेम शंकर यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि सहनी को 15 सीटें मिली हैं। इसके अलावा उन्हें राज्यसभा और 2 MLC सीट का ऑफर दिया गया है। मुन्ना शुक्ला की बेटी को RJD से मिला टिकट RJD ने लालगंज सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी को सिंबल दिया है। शिवानी शुक्ला अपनी मां के साथ शुक्रवार को राबड़ी आवास पहुंची थीं। सिंबल लेने के बाद सीधे नामांकन दाखिल करने पहुंची। नॉमिनेशन करने के बाद शिवानी बाहर आईं तो उनकी मां अन्नु शुक्ला भावुक दिखीं। बता दें कि, इसी सीट से कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *