सीवान कचहरी परिसर में चोरों ने बीती रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एसडीओ ऑफिस कैंपस स्थित एक साइबर कैफे और प्रिंटिंग सेंटर से लैपटॉप, नकदी समेत करीब 2 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। चोरों ने एक अधिवक्ता के कार्यालय का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। एक सप्ताह पहले भी इसी परिसर में चोरी हुई थी। इस बार की घटना से व्यापारियों और अधिवक्ताओं में रोष है। उनका कहना है कि नगर थाना पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का मनोबल बढ़ा है। शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि गश्ती व्यवस्था कमजोर है। कई बार शिकायत के बाद भी न तो गश्ती बढ़ाई गई और न ही सीसीटीवी निगरानी मजबूत की गई। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है।