सीवान में 2 दिन से लापता लड़की की लाश मिली:परिवार बोला- रेप के बाद मर्डर, पुलिस ने कहा- जवान है, किसी के साथ गई होगी

सीवान में गुरुवार को दो दिनों से गायब छात्रा (18) का शव अर्धनग्न स्थिति में मिला। उसकी बॉडी अरहर के खेत में पड़ी थी। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि छात्रा मंगलवार की शाम शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। फिर देर रात परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन पचरुखी थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और कहा, ‘जवान लड़की है, किसी लड़के के साथ चली गई होगी।’ अरहर के खेत से अर्धनग्न मिला शव गुरुवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान अरहर के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन साल से छेड़छाड़ झेल रही थी छात्रा मृतका की चचेरी बहन ने बताया कि, पिछले तीन साल से गांव के कुछ लड़के स्कूल जाते समय उसके साथ छेड़खानी करते थे। कुछ दिन पहले रास्ते में घेरकर उन लड़कों ने मोबाइल नंबर भी मांगा था। विरोध करने पर उनलोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। छात्रा कई बार शिकायत करने की बात कहती थी, लेकिन बदनामी की वजह से परिवार के सदस्य उसे चुप रहने की सलाह देते थे। पुलिस ने मामला नहीं किया दर्ज, हमसे ही पूछे सवाल मृतका की चाची ने बताया कि, लड़की शौच के बाद घर नहीं लौटी तो काफी खोजबीन की गई। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उल्टे सवालों में उलझा दिया। थाने में यह कहकर लौटा दिया गया कि ‘जवान लड़की है, किसी लड़के के साथ चली गई होगी। इंतजार करिए वह खुद लौट आएगी।’ थाने में लड़की के गायब होने की सबूत मांगे गए, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। पुलिस की लापरवाही की वजह से उसकी जान गई है। कपड़े मिलने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई में देरी की उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह ग्रामीणों और परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान खेत में छात्रा का कपड़ा मिला। उन कपड़ों को लेकर परिजन थाना पहुंचे, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। लेकिन कार्रवाई करने के बदले हम लोगों से पूछताछ करती रही। मोबाइल और परिजनों के बयान पर जांच शुरू पचरुखी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। गुरुवार सुबह खेत से शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने लड़की की मोबाइल और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *