भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के सुकटिया बाजार में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह चंद्रदेव मोदी अपने घर के पीछे टहल रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे कलबलिया धार में गिर गए। गंगा और कोसी नदी की बाढ़ के कारण कलबलिया धार का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है। परिजनों ने तुरंत चंद्रदेव को पानी से बाहर निकाला। उन्हें गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोपालपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में जलजमाव और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है। इससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।