भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि अकाली दल पुर्नगठन के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा अकाली दल वारिस पंजाब दे समर्थित सांझा पंथक मोर्चा के उम्मीदवार मनदीप सिंह को बिना शर्त चुनावी समर्थन देने से शिअद बादल गुट में खलबली मच गई है। नतीजन तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में मनदीप सिंह और शिअद बादल की प्रत्याशी सुखविंदर कौर रंधावा के बीच कांटे की टक्कर होने के समीकरण बन गए हैं। मनदीप सिंह को शिअद पुर्नगठन तथा अन्य गर्मख्याली पार्टियों द्वारा दिए जा रहे समर्थन से तरनतारन सीट से राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को शिअद बादल प्रत्याशी रंधावा को जिताने के लिए प्रचार में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आज मनदीप सिंह द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक होने के बाद चुनाव प्रचार का बिगुल बजाने के मौके पर अकाली दल वारिस पंजाब दे तथा शिअद पुर्नगठन के नेता मौजूद थे। वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि हैरानीजनक है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार खडूर साहिब से आप विधायक को सजा होने के बावजूद विधानसभा की सदस्यता से निलंबित नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार की सरकारी योजनाओं की आलोचना करते हुए खुलासा किया कि सरकार उन बिजली ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन कर रही है जिन्हें अकाली सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकार ने लगाया था।