सोनभद्र में ऑनर किलिंग- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या:3 किमी की दूरी पर जंगल में मिले थे शव, 14 दिन बाद खुलासा, लड़की का भाई अरेस्ट

सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विन्ध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। पर इससे पहले ही लड़की के भाई ने प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने चलती कार में अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों को पहले बुरी तरह पीटा। इसके बाद दोनों को गोली मार दी। दोनों के चेहरे को बिगाड़ दिए। पहले लड़की के शव को सोनभद्र के जंगल में फेंका और इसके बाद लड़के के शव को 3 किलोमीटर दूर ले जाकर पहाड़ियों से खाई में फेंक दिया। पुलिस ने 24 सितंबर को लड़की का लहूलुहान शव बरामद किया। वहीं 5 अक्टूबर को जंगल में प्रेमी का कंकाल मिला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने प्रेमिका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। साथी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों मूलरूप से पटना के रहने वाले थे। 2 तस्वीरें देखिए… पूरा मामला पढ़िए…
मूलरूप से बिहार के पटना की रहने वाली 21 वर्षीय मुन्नी का पटना के ही 21 वर्षीय राजू से प्रेम संबंध था। दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। जिसके चलते 6 महीने पहले दोनों घर से भागकर गुजरात चले गए। जहां दोनों शादी करके साथ रह रहे थे। इसी दौरान मुन्नी के भाई को दोनों की लोकेशन मिल गई। उसने संपर्क करके दोनों को कहा- वापस लौट आओ, हमें तुम्हारा रिश्ता मंजूर है। हम तुम्हारी शादी धूमधाम से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में करा देंगे। 24 सितंबर को दोनों गुजरात से यूपी के मिर्जापुर स्टेशन पहुंचे। जहां मुन्नी के भाई ने दोनों को बोलेरो कार से रिसीव किया। विंध्याचल धाम जाने के दौरान भाई ने सोनभद्र के सीमावर्ती इलाके बरकछा मोड़ पर एक अन्य युवक को लिफ्ट के बहाने कार में बैठा लिया। दोनों युवकों ने प्रेमी-प्रेमिका को चलती कार में लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इसके बाद हाथीनाला थाना क्षेत्र में भाई ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। पहले मुन्नी के शव को हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा तिराहे के पास जंगल में फेंक दिया। इसके बाद राजू के शव को तीन किलोमीटर दूर ले जाकर दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के पास पहाड़ी से नीचे खाई में फेंककर फरार हो गए। 24 सितंबर को लकड़ी बीनने जंगल में गए युवकों ने मुन्नी का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। युवती के सिरे पर गोली लगी थी। चेहरे समेत पूरे शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवक के भांजे की गुमशुदगी पर शुरू हुई खोज
इसी दौरान राजू के भांजे ने गुजरात में अपने मामा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि राजू अपनी प्रेमिका मुन्नी के साथ मिर्जापुर आया था। मामला मिर्जापुर पुलिस को फॉरवर्ड हुआ तो लोकल पुलिस ने खोजबीन शुरू की। 5 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के पास जंगल में राजू का कंकाल बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
युवक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने शुरू किए तो एक फुटेज में बोलेरो कार से दो युवक शव को पहाड़ी से नीचे फेंककर जाते दिखे। पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्नी के भाई को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुट गई है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया- इस डबल मर्डर का खुलासा कर लिया गया है। प्रेमिका के भाई ने ही युवक-युवती की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथी की तलाश जारी है। बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके मामले की पूरी डिटेलिंग दी जाएगी। खबर अपडेट की जाएगी… ————————————— इस खबर को भी पढ़िए.. झांसी में करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत:जाले हटाते समय झाड़ू हाईटेंशन लाइन से टकराई, बचाने दौड़ी मां-दादी की जान गई झांसी में बुधवार सुबह करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। बेटा घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। तभी झाड़ू हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और वो करंट की चपेट में आ गया। उसको बचाने दौड़ी मां और दादी भी करंट की चपेट में आ गईं। यह देख बेटी चिल्लाने लगी। तब आस पड़ोस के लोग आ गए और लाठी से तार को हटाया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव की है। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *