सोनीपत जिला ग्रीवांस कमेटी की मासिक बैठक आज आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलेभर से जुड़ी शिकायतों और लंबित परिवादों पर सुनवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता खेल एवं युवा अधिकारिता राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे। मंत्री मौके पर पहुंचकर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का निपटारा करेंगे और अधिकारियों को तुरंत समाधान के लिए दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और मौके पर ही अधिकतम शिकायतों को निपटाने का प्रयास किया जाएगा। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक पंचायत भवन स्थित जिला परिषद हॉल में होगी, जिसमें जिलेभर से आने वाली शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। मंत्री गौरव गौतम करेंगे शिकायतों की सुनवाई बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री तथा जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष गौरव गौतम करेंगे। वे आमजन की समस्याएं सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश देंगे। अधिकारियों को दिए जाएंगे दिशा-निर्देश बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर चर्चा की जाएगी। उपायुक्त के अनुसार, लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा वहीं बैठक के दौरान कर दिया जाए। जिन मामलों में विभागीय कार्रवाई आवश्यक होगी, उन पर समयबद्ध निर्देश जारी किए जाएंगे। जनता को समाधान की उम्मीद प्रशासन की ओर से बताया गया कि बैठक के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अपेक्षा है कि बैठक में दर्ज शिकायतों का संतोषजनक समाधान होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।