सोनीपत के पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में एक पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है। घायल पुलिसकर्मी संदीप ने बताया कि वह रात की ड्यूटी समाप्त कर घर लौटा था। इसी दौरान उसकी पत्नी की साजिश के तहत उस पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हमला कर दिया। संदीप ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं, जिनमें से एक महिला पुलिस विभाग में तैनात है, और तीन पुरुषों ने मिलकर उस पर रॉड से हमला किया। साजिश के तहत हमले का आरोप हमले के दौरान संदीप के हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आईं तथा उसका एक दांत भी टूट गया। संदीप का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में पड़ोसियों ने हस्तक्षेप कर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया। उसने अपनी पत्नी और पड़ोसियों पर साजिश के तहत हमला करने का आरोप लगाया है। हमले के बाद संदीप घायल अवस्था में सोनीपत नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा, जहां उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। संदीप ने बताया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। पुलिस विभाग मामले को गंभीरता से ले रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बनी बनी घटना यह घटना थाना परिसर के भीतर होने के कारण पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले की जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा कि हमला आपसी रंजिश का परिणाम था या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।