सोनीपत जिले में 55 वर्षीय एक भट्टा व्यापारी द्वारा पैसों के लेन-देन के चलते ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग बुलेट बाइक से घर से निकला और एटलस रोड पर बाइक खड़ी की और पैदल जाकर पानीपत से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पैसे नहीं मिलने से था परेशान मिली जानकारी के अनुसार रोहतास सोनीपत के सेक्टर 12 का रहने वाला था और रोहतास गन्नौर के गांव गुमड़ में भट्ठा संचालित करता था। 55 वर्षीय रोहतास का पिनाना गांव के राजबीर, दुपट्टा गांव के सुरेंद्र और रामगढ़ के सित्येंद्र के साथ पैसों का लेनदेन था। लंबे समय से पैसे नहीं मिलने की वजह से वह परेशान चल रहा था। सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम उजागर मौके पर मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नोट में तीनों व्यक्तियों के नाम लिखे गए हैं। रोहतास ने आरोप लगाया कि तीनों ने उसे करीब 75 लाख रुपए देने से मना किया। पैसे नहीं मिलने की वजह से रोहतास बुलेट बाइक से घर से निकला और एटलस रोड पर बाइक खड़ी कर रेलवे लाइन पर जाकर मालगाड़ी के सामने कूद गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव रोहतास के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे पीछे रह गए हैं। उनका बड़ा बेटा शोभित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट है, जबकि छोटा बेटा अभिषेक यूके में अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया और वीरवार को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जीआरपी थाना प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर तीनों व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और जांच जारी है।