सोनीपत में महिला ट्रक ड्राइवर से रेप की कोशिश:कैबिन में अकेली बैठी देख घुसा; कपड़े फाड़े, कंपनी मालिक पर केस

सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक महिला ट्रक ड्राइवर के साथ कंपनी के मालिक ने रेप की कोशिश की। महिला ड्राइवर ट्रक के कैबिन में बैठी थी और इस दौरान कंपनी मालिक गंदी नीयत से कैबिन में घुसा और महिला ड्राइवर के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र किया। महिला के रोने पर मालिक मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया और बाद में महिला अपने पति के साथ हिसाब करने पहुंची, तो वहां भी दंपती के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और उनके आदेश पर थाना प्रभारी ने मामले में जांच कर आरोपी कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं महिला और उसके पति को नौकरी से भी निकाल दिया गया। डीजल भरवाने के दौरान हुई घटना उत्तर प्रदेश के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया कि 1 दिसंबर को वह कंपनी के ट्रक में डीजल भरवाने के लिए पहुंची थी। डीजल भरवाने के बाद वह करीब 300 मीटर दूर ट्रक में हवा भरवाने के लिए कैबिन में बैठी हुई थी। इसी दौरान कंपनी का मालिक सोनू ट्रक के कैबिन में घुस गया। छेड़खानी और निर्वस्त्र करने का आरोप महिला का आरोप है कि आरोपी सोनू ने उसे अकेला देख उसके साथ रेप करने की कोशिश की व कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न कर दिया। इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और किसी को बताने पर नौकरी से निकालने की चेतावनी देकर मौके से फरार हो गया। बदनामी के चलते चुप रही पीड़िता पीड़िता ने बताया कि आरोपी की धमकी, सामाजिक प्रतिष्ठा और बेइज्जती के डर से यह सब सहती रही और काम करती रही। महिला पिछले दो वर्षों से ट्रक ड्राइविंग कर रही है और अपने परिवार का पालन-पोषण इसी काम से करती है। फोन कॉल पर गाली-गलौज 14 दिसंबर को आरोपी सोनू ने महिला के मोबाइल फोन पर कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाड़ी छोड़कर भाग जाने की धमकी दी। इस दौरान गाली-गलौज की पूरी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई, जो अब मामले का अहम सबूत बन गई है। पति के सामने मारपीट, वीडियो वायरल 15 दिसंबर को महिला अपने पति के साथ दिहाड़ी का हिसाब लेने कंपनी पहुंची। आरोप है कि वहां आरोपी ने पति के सामने फिर से गाली-गलौज की और दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान जान से मारने की नीयत से हमला भी किया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। हेल्पलाइन पर कॉल कर बुलाई पुलिस अपनी जान बचाने के लिए महिला ने डायल 112 और 1091 महिला हेल्पलाइन पर कॉल की। सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन शुरुआती स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर FIR थाने में कार्रवाई न होने पर महिला ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह को शिकायत दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी कंपनी मालिक सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले भी कर चुका गलत हरकत पीड़िता ने आरोप लगाया कि कंपनी मालिक सोनू पहले दिन से ही उस पर गलत नजर रखता था और पहले भी उसके साथ गलत हरकत कर चुका है। उस समय आरोपी ने माफी मांगकर मामला आपसी स्तर पर सुलझा लिया था, लेकिन बाद में वह छोटी-छोटी बातों पर उसे परेशान करने लगा और विरोध करने पर नौकरी से निकाल दिया। महिलाओं में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा पुलिस कमिश्नर की सख्त कार्रवाई से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं से जुड़े मामलों में तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि समाज में स्पष्ट संदेश जा सके कि ऐसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *