सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या:शराब पीने के बाद झगडा; तेजधार हथियार से हमला, पत्नी 5 महीने की गर्भवती

सोनीपत जिले में देर शाम शराब पार्टी के दौरान हुई लड़ाई-झगडे में ई रिक्शा ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। जहां आपसी झगड़े में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सेक्टर 27 थाना पुलिस जांच कर रही है और वही शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है। शराब पार्टी में चली लाठी और तेजधार हथियार गांव देवड़ू के सुरेश ने बताया कि उसके भाई राजेंद्र को बुधवार शाम ऋषिकुल स्कूल के पास गांव के ही कुछ लोग बुलाकर लेकर गए थे और वहां बैठकर शराब पीने लगे। इस दौरान आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। सुरेश ने आरोपी लगाया कि मौके पर मौजूद साजा पुत्र अकबर, राजेंद्र का लड़का, महेंद्र का भतीजा और ब्याज पर पैसे देने वाला कप्तान ने मिलकर राजेंद्र पर हमला कर बुरी तरह पीटा गया और तेजधार हथियार से वार किए। रोहतक PGI रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम गंभीर हालत में राजेंद्र को तुरंत सोनीपत के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है। कर्ज और ब्याज से जुड़ा विवाद सुरेश के मुताबिक, राजेंद्र ने गांव के कप्तान से 10 हजार रुपए 10 सैकड़ा ब्याज पर लिए थे, ताकि वह अपने बैटरी रिक्शा की किस्त भर सके। इसी पैसे के लेन-देन को लेकर शाम को बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई और जानलेवा हमला कर दिया गया। पत्नी गर्भवती और दो बच्चे पहले खो चुकी राजेंद्र की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे उसकी मां, दो भाई और गर्भवती पत्नी रह गई है। बताया गया कि राजेंद्र ने करीब पांच साल पहले जटवाड़ा गांव की लड़की से लव मैरिज की थी। उसकी पत्नी पांच महीने की गर्भवती है। इससे पहले उसके दो बच्चे गर्भ में ही मर चुके हैं। राजेंद्र की उम्र करीब 27 वर्ष थी और वह परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उसके पिता का देहांत 15 साल पहले हो चुका है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस सिविल लाइन थाना प्रभारी सविता ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। रोहतक में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *